Type Here to Get Search Results !

Event Management Course kya hai ? Event Management kaise bane ?

Event Management Course kya hai ? Event Management kaise bane ?

Event Management Course kya hai ? Event Management kaise bane ?

आज के समय में हर कोई अपने फंक्शन को एक आकर्षक लुक देना चाहता है। जैसे की शादी समारोह, अवॉर्ड फंक्शन, टीवी शो ,म्यूजिक फंक्शन, फैशन शो, थीम पार्टी ,नाटक, सेमिनार बड़ी से बड़ी समारोह की प्लानिंग और ऑर्गेनाइजेशन करने का काम EVENT MANAGEMENT का होता है। अभी के समय में EVENT MANAGEMENT में अच्छा करियर बनाया जा सकता है। एक समय था जब इन सेक्टर्स में कैरियर की सीमित अवसर थे, लेकिन अगर आप events मैनेजमेंट का कोर्स कंप्लीट कर लेते हो तो आपके सामने बहुत सारे जॉब के ऑप्शन निकल कर जाते हैं। जिसकी वजह से बहुत सारे स्टूडेंट EVENT MANAGEMENT बनने का सोचते हैं

आज की आर्टिकल के अंदर में आप सभी को पूरी डिटेल में बताने वाला हू की EVENT MANAGEMENT क्या होता है ?EVENT MANAGEMENT का काम क्या होता है? एक अच्छा EVENT MANAGEMENT बनने के लिए आपके अंदर कौन-कौन से स्किल्स होनी चाहिए? EVENT MANAGEMENT का कोर्स करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है? EVENT MANAGEMENT की कौन-कौन से क्वेश्चन मार्केट में अवेलेबल है? उनकी कितने रुपीस तक की जाएगी? इन कोर्स को करने के बाद आपको पर मंथ कितने रूपीस की सैलरी मिलेगी। आप EVENT MANAGEMENT बन जाने के बाद कहां कहां पर जॉब हासिल कर सकते हो यह सारी बातें डिटेल में आज की इस वीडियो के अंदर में आपको बताने वाला हूं।तो चलो शुरू करते हैं और EVENT MANAGEMENT के बारे में फुल डिटेल में जान लेते हैं। 

1- EVENT MANAGEMENT क्या होता है ? EVENT MANAGEMENT का क्या काम होता है ?

तो सबसे पहले हम लोग EVENT MANAGEMENT क्या होता है? जो बड़े बड़े लोग होते हैं या फिर जो बड़ी-बड़ी फंक्शंस होते हैं उनको अपना फंक्शन काफी इंटरेस्टिंग और काफी अट्रैक्टिव बनाना होता है। जिसकी वजह से वह अपने फंक्शन पर करोड़ों रुपए खर्च कर देते हैं ।और इन फंक्शंस को काफी अट्रैक्टिव लुक देने के लिए EVENT MANAGEMENT प्रोफेशनल काम आते हैं। यह लोग इस समारोह को एक नया अंदाज और एक आकर्षक लुक देने में माहिर होते हैं। जिससे जो भी फंक्शन होगा उसकी शोभा बढ़ जाती है। और इन बड़ी-बड़ी फंक्शंस की और पार्टीज की प्लानिंग और ऑर्गेनाइजेशन करने का काम।  EVENT MANAGEMENT का होता है। और आजकल मार्केट में EVENT MANAGEMENT की काफी डिमांड है तो EVENT MANAGEMENT में करियर बनाना एक अच्छा करियर ऑप्शन साबित हो सकता है  

2- Skill for Event Manager 

अभी हम लोग जान लेते हैं। अच्छा EVENT MANAGEMENT बनने के लिए आपके अंदर कौन-कौन से स्किल्स होनी चाहिए। EVENT MANAGEMENT का काम काफी डिफिकल्ट काम होता है। इस काम को करने के लिए आपको अपनी पूरी टीम का अच्छी तरीके से सपोर्ट होना जरूरी होता है ।क्योंकि इवेंट का काम काफी बड़ा काम होता है और इसमें टीमवर्क होना काफी ज्यादा जरूरी होता है जिसके वजह से एक EVENT MANAGEMENT के पास कम्युनिकेशन स्किल, क्रिएटिव माइंड ,लीडरशिप क्वालिटी, टाइम मैनेजमेंट, बजट मैनेजमेंट, सोशल स्किल्स ,प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स, मल्टीटास्किंग स्किल्स, डिसीजन मेकिंग स्किल, स्किल मैनेजमेंट ,एक्सपीरियंस आपके अंदर होना काफी ज्यादा जरूरी है।

यह सारे फील्स अगर आपके अंदर होती है तो ही आप को बड़े पोस्ट पर जॉब मिलेगा और आपका कैरियर सेट हो जाएगा।  जितना हो सके उतना आप इन स्किल्स की प्रेक्टिस करो। इन स्किल्स पर माहिर बनो और अपनी इंग्लिश कम्युनिकेशन स्किल्स को इंप्रूव करो ,क्योंकि यह सारे फंक्शन एंड पार्टी इस युवती बड़े-बड़े फैमिली के अंदर होती है जिसकी वजह से वहां पर इंग्लिश भाषा दादा यूज़ की जाती है। तो आपकी इंग्लिश की पकड़ काफी अच्छी होनी चाहिए। 

3 - Eligibility Criteria For Event Management 

अभी हम लोग ये जान लेते हैं कि EVENT MANAGEMENT का कोर्स कौन कौन सा स्टूडेंट कर सकता है EVENT MANAGEMENT का कोर्स हर कोई कैटेगरी का स्टूडेंट कर सकता है। चाहे पास आर्ट्स स्टूडेंट हो चाहे आप Science स्टूडेंट हो या फिर चाहे आप कॉमर्स के स्टूडेंट हो। आप EVENT MANAGEMENT का कोर्स कर सकते हो। लेकिन यह कोर्स करने के लिए आपको ट्वेल्थ पास आउट होना कंपलसरी है और आपको अपनी ट्वेल्थ मिनिमम 40% मार्क्स से पास आउट करनी है। इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आपको किसी प्रकार की एंट्रेंस एग्जाम देने की जरूरत नहीं होती। डायरेक्टली आप ट्वेल्थ के बेस पर एडमिशन हो जाएगा  

4- Types of Course, Duration & Fees 

अभी हम लोग यह जान लेते हैं, EVENT MANAGEMENT के कितने प्रकार की course मार्केट में अवेलेबल है। उन कोर्स को करने के लिए कितना समय लगेगा और कितने रुपीस तक की फीस आपको इन कोर्स को करने के लिए देनी पड़ सकती है। इसके बारे में जान लेते हैं अगर आपने अपनी 12th Arts की स्ट्रीम से पासआउट की है तो आप ट्वेल्थ के बाद डिप्लोमा इन EVENT MANAGEMENT का कोर्स कर सकते हो या फिर BA इन EVENT MANAGEMENT का कोर्स भी कर सकते हो।  

अगर आपने अपनी ट्वेल्थ कॉमर्स के स्ट्रीम से पासआउट की है तो आप ट्वेल्थ के बाद बीबीए इन EVENT MANAGEMENT, डिप्लोमा इन EVENT MANAGEMENT, बीकॉम इन EVENT MANAGEMENT कोर्स कर सकते हो अगर आप अपनी ट्वेल्थ साइंस किस टीम से पासआउट की है तो आप 12TH के बाद बीएसपी इन EVENT MANAGEMENT या फिर BBA इन EVENT MANAGEMENT, या फिर डिप्लोमा इन EVENT MANAGEMENT का कोर्स कर सकते हो

अगर आपने अपना ग्रेजुएशन  किसी भी स्टेट से कंप्लीट किया है, ग्रेजुएशन के बाद अगर आपको लगता है EVENT MANAGEMENT का कोर्स करना है तो आप एमबीए इन EVENT MANAGEMENT का कोर्स कर सकते हो ।या फिर आप ओनली सिक्स मंथ का EVENT MANAGEMENT सर्टिफिकेशन कोर्स कंप्लीट कर सकते हो।

अगर इन सारे कोर्स में से अगर मैं आपको अच्छे कोर्स रिकमेंड करू तो वह है बीबीए इन EVENT MANAGEMENT और एमबीए इन EVENT MANAGEMENT बाकी की कोई भी अच्छे हैं, लेकिन ज्यादातर स्टूडेंट यही कोशिश करते हैं क्योंकि इन्हीं कोशिश की ज्यादा डिमांड है।

अगर हम COURSES की duration की बात करें तो डिप्लोमा के कोर्स 2 इयर्स के होते हैं और डिग्री कोर्सेज 3 इयर्स की होते है और PG पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री कोर्सेज,मतलब एमबीए इन EVENT MANAGEMENT का कोर्स 2 इयर्स का होता है।

अगर हम लोग इन कोर्स की फीस की बात करें तो डिप्लोमा का कोर्स करने के लिए आपको लगभग ₹30000 से लेकर ₹50000 तक की फीस देनी पड़ सकती है। अगर हम लोग डिग्री कोर्सेज की बात करें तो इन कोर्स को करने के लिए आपक  ₹100000 से लेकर ₹150000 तक की फीस देनी पड़ सकती है। यह फुल कोर्स की फीस है

अगर आपको एमबीए इन EVENT MANAGEMENT का कोर्स करना है, तो उसके लिए आपको लगभग ₹300000 से लेकर 500000 तक की फीस कॉलेज को देनी पड़ सकती है। यह फुल कोर्स की फीस है। यह फीस कॉलेज टू कॉलेज डिपेंड करती है। ये फीस कम ज्यादा भी हो सकती है

5 - Companies, Job Profile & Salary
 

तो अभी हम लोग ये जनलेते हैं कि EVENT MANAGEMENT का कोर्स सक्सेसफुली पास आउट कर लेने के बाद हम कौन कौन सी कंपनी में किन-किन पोस्ट पर जॉब हासिल कर सकते हैं और वहां पर हमें पर मंथ कितने रुपीस तक की सैलरी मिलेगी

EVENT MANAGEMENT का कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद आप इन बड़ी बड़ी कंपनी में जॉब हासिल कर सकते हो। जहां पर आप इवेंट प्लानर ,EVENT MANAGEMENT, बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव , वेडिंग प्लानर ,इवेंट कोऑर्डिनेटर, इवेंट अकाउंट मैनेजर, डायरेक्टर ऑफ इवेंट जैसे बड़े-बड़े पोस्ट पर जॉब हासिल कर सकती हो। जहां पर आपको ₹60000 से लेकर ₹150000 तक की सैलरी पर मंथ दी जाती है। अदर वाइज आप डायरेक्टली इवेंट को कॉन्ट्रैक्ट ले सकते हो जहां पर आपको पर इवेंट 300000 से लेकर ₹500000 तक का पैकेज भी दिया जा सकता है

और अगर आपको इससे भी ज्यादा पैकेज चाहिए मतलब पर ईयर अगर आपको ₹300000 से लेकर 4000000 का पैकेज चाहिए तो उसके लिए आपको अपने अंदर वह सारी स्किल्स डेवलप करनी पड़ेगी जो आर्टिकल के स्टार्टिंग में मैंने आपको बताई थी। अगर वह सारी स्किल्स आपके अंदर होती है तो आपको भी ₹30 L से लेकर ₹50 L तक का पैकेज भी पेर ईयर दिया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.