Branch Manager kya hota hai ? Branch Manager salary,Course, fees, Career ?
हम में से कई सारे स्टूडेंट 10th के बाद कॉमर्स स्ट्रीम सिलेक्ट करते हैं और कॉमर्स की स्ट्रीम सिलेक्ट कर लेने के बाद उनके सामने कई सारी करियर ऑप्शंस निकल कर आ जाते हैं। लेकिन बहुत सारे करियर करप्शन में से अगर मैं आपको एक करियर ऑप्शन सजेस्ट करू तो वह है BRANCH MANAGER का ।
1 - Branch Manager kya hota hai ?
BRANCH MANAGER का नाम सुनते ही हमारे माइंड में बैंकिंग एंड फाइनेंस रिलेटेड सेक्टर आ जाते हैं| लेकिन मैं आपको बता देता हूं कि BRANCH MANAGER हर एक बिजनेस का पार्ट है। चाहे वह रिटेल हो, एजुकेशन इंडस्ट्री हो या फिर मनुफैक्टरे, कोई भी इंडस्ट्री हो या फिर कोई भी बिजनेस हो। हर एक बिजनेस के लिए और हर एक इंडस्ट्री में BRANCH MANAGER होता है। BRANCH MANAGER, वो एक पर्सन होता है जो कंपनी के ब्रांच को हैंडल करने का काम करता है। BRANCH MANAGER की कई सारी रिस्पांसिबिलिटीज होती है जिसमें से थोड़ी बहुत रिस्पांसिबिलिटीज आपको अभी पता चलेगा।
2 - Branch Manager ka kam kya hai ?
BRANCH MANAGER का काम उसकी ब्रांच में होने वाली daily ऑपरेशंस जो होते हैं, उन ऑपरेशंस को सुपरवाइज करने का काम BRANCH MANAGER का होता है।
BRANCH MANAGER
को ही उसके
जो स्टाफ होते
हैं, उनको हैंडल
करना होता है।
उनकी मीटिंग लेनी
होती है। उनको
ऑपरेशंस के इंस्ट्रक्शंस प्रोवाइड करने
होते हैं। उसके
ब्रांच में जो
भी कस्टमर आ
रहे हैं उन
सभी कस्टमर्स को
प्रॉपर way से कस्टमर
सर्विस प्रोवाइड करने
की रिस्पांसिबिलिटी भी
BRANCH MANAGER
की ही होती
है। कस्टमर की
जो कंप्लेन अति
है उन कंप्लेंन के
ऊपर एक्शन लेने
का काम भी
BRANCH MANAGER
का होता है।
BRANCH MANAGER
को उस ब्रांच
को मिले हुए
टारगेट को अचीव
करने का काम
भी BRANCH
MANAGER का होता
है। इसके साथ-साथ स्टाफ को
मोटिवेट करना, ऑपरेशंस का
सुपरविजन करना और स्टाफ
को ट्रेनिंग देना
एंड उसको उनकी
रिस्पांसिबिलिटीज
बताना। ऐसे कई
सारे काम BRANCH MANAGER क्यों
होते हैं।
अभी मैं आपको
BRANCH MANAGER
की सैलरी एंड
उसकी जॉब पोजीशंस के
बारे में बताऊंगा। फिर
एंड में, मैं
आपको बताऊंगा कि
BRANCH MANAGER
बनने के लिए
आपको कौन सा
कोर्स करना पड़ेगा। उस
कोर्स को करने के
लिए कितनी फीस
जाएगी। एंड कोर्स
कर लेने के
बाद आपकी लाइफ
स्टाइल क्या होगी
?
3 - Salary of Branch Manager
सबसे पहले हम लोग जान लेते हैं कि BRANCH MANAGER की सैलरी कितनी होती है । सैलरी जाने से पहले हम लोग यह जान लेते हैं कि एक BRANCH MANAGER बनने के बाद आप कहां कहां पर जॉब कर सकते हो।
BRANCH MANAGER बनने के बाद आप बैंक में काम कर सकते हो। फाइनेंसर कंपनी में काम कर सकते हो।फाइनेंसियल कंसल्टेंट पर काम कर सकते हो। हेल्थ केयर सेंटर में काम कर सकते हो। कंसल्टेंसी कंपनी के अंदर काम कर सकते हो। रिटेल शॉप में काम कर सकते हो। इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स में काम कर सकते हो, और इसके साथ-साथ एजुकेशन इंडस्ट्रीज के अंदर भी आप काम कर सकते हो। इस तरह से हजारों से भी ज्यादा इंडस्ट्रीज है। जहां पर आप अपना करियर सेट कर सकते हो।
अगर आपको बैंक का BRANCH MANAGER बनना है, तो आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडस्लैंड बैंक ,देना बैंक जैसे बैंक में BRANCH MANAGER बन के आप अपनी लाइफ सेट कर सकते हो।
BRANCH MANAGER की सैलरी की बात करें तो ,BRANCH MANAGER को पर ईयर ₹ 8-9 लाख का पैकेज मिलता है। मतलब पर मंथ की सैलरी अगर हम लोग कैलकुलेट करें। वह 70 से ₹75000 पर मंथ की होती है । एक सक्सेसफुल BRANCH MANAGER बनने के बाद आपको 70 से ₹75000 सैलरी पर मंथ मिल जाएगी ।
4 - Course, Fees, Steps
अभी हम लोग
जान लेते हैं
एक BRANCH
MANAGER बनने के
लिए हमें कौन
सा कोर्स करना
पड़ेगा। कौन सा एजुकेशन लेना
पड़ेगा और उसको
करने के लिए
कितने रूपीस की
फीस जाएगी। BRANCH MANAGER बनने
के लिए मार्केट में
तरह-तरह के
कोर्सेज अवेलेबल है।
BRANCH MANAGER
के नाम में
ही मैनेजर लिखा
हुआ है। इससे
आप अंदाजा लगा
सकते हो कि
यह मैनेजमेंट की
पोस्ट है ।
मार्केट में मैनेजमेंट से
रिलेटेड कई सारी कोर्सेज अवेलेबल है।
बैचलर आफ बिजनेस
एडमिनिस्ट्रेशन
कर सकते हो,
आप BBA IN Finance कर सकते हो
। Bachelor of Accounting and Finance यानी BAF, B.Com in Taxation and Finance का कोर्स कर
सकते हो। एमकॉम
इन फाइनेंस का
कोर्स कर सकते
हो। एमबीए इन
फाइनेंस मैनेजमेंट का कोर्स कर
सकते हो। इस
तरीके से मार्केट में
कई सारी कोर्सेज अवेलेबल है।
इसमें से कोई
भी एक पोस्ट
करके आप BRANCH MANAGER की
पोस्ट पर जॉब
कर सकते हो।
यह courses करने के लिए
आपको आर्ट्स ,कॉमर्स
या फिर साइंस
के सिम से
अपनी 12th पास आउट
करनी है। ट्वेल्थ पास
आउट कर लेने
के बाद आपको
इनमें से कोई
भी एक कोर्स
कंप्लीट करना है। BRANCH MANAGER की
पोस्ट पर जॉब
हासिल करने के
लिए। आपके पास
बिजनेस की कोई
भी एक बैटरी
डिग्री होनी चाहिए।
मैंने आपको बताए हुए
सारे कोर्स लगभग
3 इयर्स के हैं।
अगर हम लोग
फीस की बात
करें । तो
BBA का
कोर्स करने के
लिए हमें लगभग
1.5 to 2.5 लाख
रुपीस तक की
फीस जाती है।
यह फिर कॉलेज
वाइज कम ज्यादा
हो सकती है।
यह फीस पूरे
कोर्स की है
। अगर आप
BBA in Finance का
कोर्स करते हो
तो आपको लगभग
₹3-4 lakh तक
की फीस पे
करनी पड़ेगी।
अगर आप B.Com in Taxation and Finance का कोर्स करते
हो तो आपको
₹15000 से
लेकर ₹300000 तक की फीस
देनी पड़ेगी। अगर
आप ग्रेजुएशन के
बाद एमकॉम इन
फाइनेंस का कोर्स करते
हो तो आपको
लगभग एक लाख
से ₹300000 तक की फीस
देनी पड़ेगी। अगर
आप बैचलर आफ
अकाउंटिंग एंड फाइनेंस का
कोर्स करते हो
तो आपको लगभग
₹200000 तक
की फीस देनी
पड़ेगी। अगर आप एमबीए
का कोर्स करते
हो तो एमबी
की फीस कॉलेज
पर डिपेंड करती
है जो लगभग
₹200000 से
लेकर ₹500000 तक की होती
है ।
और सबसे जरूरी
बात मैं आपको
बता देता हूं
कि कोर्स कंप्लीट कर
लेने के बाद
आपको तुरंत जवाब
नहीं मिलती। आपको
उस जॉब को
पाने के लायक
बनना पड़ता है।
याने आपको स्किल्स डेवलप
करनी होती है।
वो स्किल्स है
जैसे कि आपके
अंदर ऑर्गेनाइज स्किल्स होनी
चाहिए। टीम मैनेजमेंट स्किल्स होनी
चाहिए। वर्बल एंड
राइटिंग कम्युनिकेशन स्किल्स होनी चाहिए। प्रॉब्लम सॉल्विंग एटीट्यूड आपके
अंदर होना चाहिए।
क्रिटिकल थिंकिंग होनी चाहिए। यह
सारे स्किल्स आपको
अपने अंदर डिवेलप
करने पड़ेंगे। अगर
आप बिजनेस या
फिर मैनेजमेंट की
डिग्री हासिल कर
लेते हो और
आपके अंदर बिजनेस
मैनेजमेंट की समझ ही
नहीं है। तो
आपको कोई भी
कंपनी जॉब नहीं
देगी ।
तो बिजनेस एंड
मैनेजमेंट की डिग्री आप
कर तो रहे
हो। लेकिन यह
बात जरूर ध्यान
रखो कि आपको
स्किल्स जरूर डिवेलप करनी
है। एक बार
अगर आपको कोर्स
कंप्लीट हो जाएगा और
आपको लगता है।
आप BRANCH
MANAGER बनने के
लिए रेडी हो
तो आप बड़े
बड़ी कंपनी में
जॉब के लिए
अप्लाई कर सख्ते
है। आप जॉब अप्लाई
करने के लिए
naukri.com जैसी वेबसाइट की
मदद ले सकते
हो ।
और मैं आप
को बता देता
हूं कि कोर्स
कंप्लीट हो जाने के
बाद तुरंत ही
आपको कोई भी
कंपनी BRANCH
MANAGER की पोस्ट
पर नहीं बताएगी। आपको
उस कंपनी के
अंदर या फिर
किसी और कंपनी
इसके अंदर मिनिमम
4 - 5 इयर्स
का एक्सपीरियंस लेना
है। तभी जाकर
आप BRANCH
MANAGER जैसे बड़ी
पोस्ट पर जॉब
हासिल कर सकते
हो।
Post a Comment
0 Comments