Type Here to Get Search Results !

BHMS kya hota hai ? Homeopathic Doctor kaise bane ?

 

BHMS kya hota hai ? Homeopathic Doctor kaise bane ?

BHMS kya hota hai ? Homeopathic Doctor kaise bane ?

आज की स्पेशल article के अंदर में आपको BHMS डॉक्टर के बारे में फुल डिटेल में बताने वाला हूं। BHMS या ने Bachelor of Homeopathic Medicine and Surgery BHMS एक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर कोर्सों में से 1 है। जिसको करने के बाद आप एक होम्योपैथिक डॉक्टर बन जाते हो और आप होम्योपैथिक डॉक्टर बन के किसी भी हॉस्पिटल के अंदर जॉब हासिल कर सकते हो। इसके अलावा आप अपनी खुद की क्लीनिक भी ओपन कर सकते हो या फिर आप अपना बड़ा हॉस्पिटल भी ओपन कर सकते हो । इसलिए बहुत सारे स्टूडेंट मेडिकल में BHMS का कोर्स करना चाहते हैं।

आज की आर्टिकल के अंदर मैं आप सभी को फुल डिटेल में बताने वाला हूं कि BHMS कोर्स क्या होता है ? BHMS डॉक्टर का काम क्या होता है? BHMS का कोर्स करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है ? मतलब यह कोर्स कौन कौन सा स्टूडेंट कर सकता है ? इस कोर्स को करने के लिए कितना समय लगेगा? कितने रुपीस तक की फीस जाएगी ?कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद आप कहां कहां पर जॉब हासिल कर सकते हो ?और एंड में मैं आपको यह भी बताऊंगा कि बीएएमएस और BHMS में क्या डिफरेंस होता है ? और इन दोनों में से कौन सा बेस्ट रहेगा  

1- What is BHMS Course ?

सबसे पहले हम लोग BHMS क्या होता है, इसके बारे में जान लेते हैं। BHMS मतलब बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी होता है। यह अंडर ग्रेजुएशन कोर्स है जिसको आप ट्वेल्थ के बाद कर सकते हो जिस कोर्स को अंदर आपको मेडिकल में होम्योपैथिक से रिलेटेड एजुकेशन दिया जाता है।

यह कोर्स लगभग साढे 5 साल का होता है जिसमें साडे 4 साल की कॉलेज की स्टडीज होती है और 1 साल की इंटर्नशिप होती है। इंटर्नशिप याने कुछ ऐसा समय जिसके अंदर आप जॉब भी करते हो जहां पर आपको एक्सपीरियंस भी मिलता है और आपको यहां पर मंथ थोड़ी बहुत सैलरी दी जाती है।  ताकि आपके पास एक्सपीरियंस आए ।और इंटर्नशिप कर लेने के बाद आप को बड़ी आसानी से हाई सैलरी वाली जॉब मिल जाती है।

BHMS कोर्स कर लेने के बाद आप होम्योपैथिक मेडिकल फील्ड में डॉक्टर बन जाते हो और इस डिग्री को कर लेने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर नाम लगा दिया जाता है। इस कोर्स के अंदर आपको थ्रोरीटिकल और प्रैक्टिकल दोनों प्रकार का नॉलेज दिया जाता है।

2- Homeopathy kya hota hai ?

आपके मन में यह सवाल जरूर रहा होगा कि यह होम्योपैथिक क्या होता है। यह होम्योपैथिक ट्रीटमेंट कैसे करी जाती है। मैं आपको बहुत सरल और सिंपल भाषा में बताता हूं कि होम्योपैथी एक प्रकार की ट्रीटमेंट होती है, जिसके अंदर पेशेंट को बहुत ही स्मॉल अमाउंट का ड्रग दिया जाता है। जिसको ज्यादा अमाउंट में देने से पेशेंट को नुकसान पहुंच सकता है। लेकिन अगर हम लोग उस ड्रग को थोड़ी सी मात्रा में पेशेंट को दे।

तो उस पेशेंट की बीमारी खत्म हो सकती है। एग्जांपल के लिए मैं आपको बता देता हूं। जहर ही जहर को मारता है मतलब अगर आपको किसी सांप का जहर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में दिया जाए तो उससे आप की मौत नहीं होगी। लेकिन अगर फ्यूचर में आपको किसी ने जहर दे दिया तो आप की मौत नहीं होगी ।क्योंकि आपकी बॉडी थोड़ी-थोड़ी अमाउंट में जहर ऑलरेडी ले रही थी जिसकी वजह से जब भी बॉडी में ज्यादा मात्रा में जहर या तो उससे आप की मौत नहीं हुई। होम्योपैथी से रिलेटेड आपको बहुत ज्यादा जानकारी कोर्स के अंदर मिल जाएगी

3- BHMS karne ke lie kya eligibility criteria hai ?

तो अभी हम लोग यह जान लेते हैं कि BHMS डॉक्टर बनने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है। यानी कौन-कौन से स्टूडेंट BHMS डॉक्टर बन सकता है। अगर हम लोग BHMS डॉक्टर बनने के लिए एलिजिबिलिटी की बात करें तो, यह कोर्स करने के लिए आपको कंपलसरी अपनी 12th साइंस के स्ट्रीम से पास आउट करनी है ।और आपको अपनी 12th PCB या फिर PCMB सब्जेक्ट के साथ पास आउट करनी है।

बायोलॉजी सब्जेक्ट आपके स्टडी के अंदर होना चाहिए। अगर आपके इलेवेंथ एंड ट्वेल्थ के स्टडीज के अंदर बायोलॉजी सब्जेक्ट नहीं है तो आप BHMS का कोर्स नहीं कर सकते। इसके साथ-साथ BHMS का कोर्स करने के लिए आपको अपनी 12th मिनिमम 50% मार्क्स लाकर पास आउट करनी है।

BHMS का कोर्स करने के लिए आपको NEET के एंट्रेंस एग्जाम देना कंपलसरी है ।और आपको अपने NEET बहुत ही अच्छे मार्क्स लाकर पास आउट करनी है। ही आपको किसी अच्छे कॉलेज के अंदर BHMS की पढ़ाई के लिए एडमिशन मिल जाएगा ।या फिर आप NEET के बजाय CET की एग्जाम भी दे सकते हो। इस कोर्स को करने के लिए कोई लिमिट नहीं है, लेकिन आपके स्टडीज के अंदर किसी प्रकार का ज्ञाप नहीं होना चाहिए। यह है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया BHMS का कोर्स करने के लिए

4- BHMS Course ke andar kya kya sikhaya jata hai ?

अभी हम लोग यह जान लेते हैं कि BHMS के कोर्ट के अंदर। हमें क्या क्या सिखाया जाता है? जैसे कि मैंने आप सभी को कहा था कि ये कोर्स लगभग साढे 5 साल का होता है और इसके हिसाब से आपको पर ईयर दो सेमेस्टर्स देनी होती है। टोटल आपको 8 सेमिस्टर देने होते हैं। इन 4 सालों के अंदर। और आपको अपना सेमेस्टर अच्छे मार्क्स से पास आउट करना है। 

5- Fees & Career Scope

अभी हम लोग यह जान लेते हैं कि इस कोर्स को करने के लिए कितने रुपीस तक की फीस लगेगी और इस कोर्स को करने के बाद आपका करियर स्कोप क्या होगा। अगर हम लोग फीस की बात करें तो, BHMS का कोर्स अगर आप नॉर्मल कॉलेज से भी करते हो तो आपको पर ईयर ढाई लाख रुपए से लेकर ₹300000 तक की फीस कॉलेज को देनी पड़ सकती है। वहीं अगर आप इस कोर्स को किसी बड़े और महंगे प्राइवेट कॉलेज से करते हो तो आपको पर यार ₹500000 तक की फीस भी देनी पड़ सकती है।

अगर आपको अपनी स्टडीज के लिए गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है तो आपका भी BHMS का फुल फॉर्म ओनली 125 रूपीस में हो जाएगा लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, NEET मैं आपको लगभग 550 के ऊपर अंक लाने पड़ेंगे और आपकी ट्वेल्थ की परसेंटेज भी अच्छे होने चाहिए

अगर हम लोग फ्यूचर कोर्ट की बात करें तो, BHMS का कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद आप मास्टर डिग्री का कोर्स भी कर सकते हो ।या फिर आप एमबीए इन होम्योपैथी का कोर्स भी कर सकते हो।

होम्योपैथी में करियर स्कोप काफी अच्छा है क्योंकि दिनों दिन हॉस्पिटल की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में यहां पर डॉक्टर की डिमांड भी बहुत रहती है और यह मेडिकल और हेल्थ सेक्टर से रिलेटेड कोर्स है। इस कोर्स को कंप्लीट कर लेने के बाद आपको तुरंत ही किसी भी हॉस्पिटल या फिर क्लीनिक में जॉब मिल जाती है।

6- Job Location, Job Profile & Salary

अभी हम लोग यह जान लेते हैं कि BHMS का कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद हम किन-किन हॉस्पिटल्स में किन-किन पोस्ट पर जॉब हासिल कर सकते हैं। वहां पर हमें पर मंथ कितने रुपीस तक की सैलरी मिलेगी।

BHMS का कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद आप किसी भी गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट हॉस्पिटल में, नर्सिंग होम में ,क्लीनिक में ,मेडिकल कॉलेज में, रिसर्च इंस्टीट्यूट लैब में, होम्योपैथिक मेडिसिन स्टोर में ,फार्मासिस्ट में ,चैरिटेबल इंस्टिट्यूशन मेंप्लेस पर जॉब हासिल कर सकते हो।

अगर हम लोग यहां पर सैलरी की बात करें तो BHMS fresher को ₹35000 तक की सैलरी दी जाती है। जैसे ही उसके पास 1 से लेकर 2 ईयर का एक्सपीरियंस जाता है तो उसको ₹50000 की सैलरी दी जाती है ।जैसे ही उसके पास 3 इयर्स का एक्सपीरियंस जाता है। उसको ₹70000 से लेकर ₹80000 तक की सैलरी पर मंथ दी जाती है।

अगर आपके पास 5 इयर्स के ऊपर का एक्सपीरियंस जाता है तो आपको देख लाख रुपीस तक की सैलरी भी मिल जाती है। अगर आप अपना खुद का क्लीनिक या फिर हॉस्पिटल ओपन करते हैं तो आप हर महीना 2 से 3 लाख रूपीस तक की कमाई बड़ी आसानी से कर सकते हो।

Also Read - How to Become a Dentist ? in Hindi

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.