IT Course Kya Hota Hai ? Information Technology Course BSc IT Course Details In Hindi
IT क्या है? यह सवाल आज भी उन लोगों के लिए नया है जिन्हें इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। अभी के समय में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ने दुनिया में बोहुत सी चेज़ को बदल दिया है। जिसमें कई सारे अविष्कार भी शामिल है। जिसमें कंप्यूटर भी एक इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का ही बड़ा हिस्सा है।
इसके अलावा अगर हमें सभी चीजों को ऑटोमेटिक करना हो। उन्हें कंट्रोल करना हो तो उस समय हमें इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का सहारा लेना पड़ता है। आज के समय में IT सेक्टर के अंदर इंटरनेट, सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग, एप्लीकेशन डेवलपमेंट, फैसिलिटी मैनेजमेंट ,डाटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी जैसी बहुत सारी चीजें आती है। इसके वजह से वह स्टूडेंट अपना करियर IT सेक्टर में बनाना चाहते हैं।
आज के इस आर्टिकल के अंदर में आप सभी को फुल डिटेल में बताने वाला हूं कि IT क्या होता है। IT सेक्टर क्या होता है। IT के कोर्स के अंदर हमें क्या क्या सिखाया जाता है? IT का कोर्स करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है? कौन-कौन सा स्टूडेंट आईडी का कोर्स कर सकता है? मार्केट में IT से रिलेटेड कितने प्रकार के कोर्सेज हौ और इन कोर्स को करने के लिए कितना समय लगेगा। कितने रूपीस की फीस लगेगी ? कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद हम किन-किन पोस्ट पर जॉब हासिल कर सकते हैं? कौन कौन सी कंपनी में जॉब हासिल कर सकते हैं? वहां पर हमें कितने रूपीस की सैलरी दी जाएगी ?और एंड में मैं आपको यह भी बताऊंगा कि IT का कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद आप कौन कौन से बिजनेस स्टार्ट करके लाखों रुपए की कमाई हर महीना कर सकते हो ।चलिए IT के बारे में फुल डिटेल्स में जान लेते हैं ।
1. IT kya hota hai ?
सबसे
पहले
हम
लोग
जान
लेते
हैं
कि
IT क्या
होता
है
? अगर
मैं
आपको
सिंपल
भाषा
में
कहो
तो
IT एक
टेक्नोलॉजी का क्षेत्र
है
जिसके
अंदर
हार्डवेयर सॉफ्टवेयर, ई-कॉमर्स,
डाटा
साइंस,
कंप्यूटर
लैंग्वेज,
सरवर
डेवलपमेंट, एप्लीकेशन, ऑपरेटिंग
सिस्टम,
डाटा
स्टोरेज
जैसे
बोहुत
सारी
चीजें
आती
है।
अगर
हम
लोग
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की
डेफिनेशन
की
बात
करें
,तो
इसको
बहुत
ही
सिंपल
भाषा
में
मैं
आपको
बता
सकता
हूं,
कि
ऐसा
कोई
भी
बिजनेस
जिसको
चलाने
के
लिए
कंप्यूटर
टेक्नोलॉजी का उपयोग
किया
जाता
है।
उसको
हम
लोग
IT कह
सकते
हैं।
अभी
के
समय
में
IT सेक्टर
के
अंदर
डाटा
मैनेजमेंट से रिलेटेड
बोहुत
सारि
काम
निकलके
आ
जाती
है।
जिसमें
आप
अपना
करियर
बना
सकते
हो
।
2. IT सेक्टर
के
अंदर
IT का
क्या
रोल
होता
है?
IT सेक्टर,
IT की
कंपनी
होती
है
जिसके
अंदर
यह
कंपनी
स्क्लाइंट को सर्विसेस
प्रोवाइड
करती
है
।
जैसे कि
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, एप्लीकेशन डेवलपमेंट, वेबसाइट डिजाइनिंग, साइबर सिक्योरिटी, डिजिटल मार्केटिंग, सर्वर मैनेजमेंट ,डाटा मैनेजमेंट जैसे बोहुत सारि सर्विसेज ये
IT कंपनीज क्लाइंट को
प्रदान करती है
।
आज मार्केट में लाखों और
करोड़ों से
भी ज्यादा IT कंपनीज बस
चुकी है
,जो अपने बेस्ट सॉफ्टवेयर बनाकर पूरी दुनिया में छा
चुके हैं।
3. IT Course Syllabus
अभी हम
लोग यह
जान लेते हैं कि
IT का कोर्स करने के
लिए उसके अंदर क्या सिखाया जाएगा !
आप IT से
रिलेटेड कोई भी
कोर्स करो, इसके अंदर आपको इंट्रोडक्शन टू
इंफॉर्मेशन थ्योरी एंड एप्लीकेशन सॉल्विंग, कंप्यूटर फंडामेंटल, इंट्रोडक्शन टो
प्रोग्रामिंग एंड नेटवर्किंग, डिजिटल कंप्यूटर फंडामेंटल ,मैथमेटिक्स ,टेक्निकल कम्युनिकेशन स्किल, डाटा स्ट्रक्चर, वेब प्रोग्राम, मैथमेटिक्स एंड स्टैटिसटिक्स, कंप्यूटर साइंस , टेली कम्युनिकेशन, डिजाइनिंग एंड एनालिसिस आफ
एल्गोरिथम्स, कंप्यूटर ग्राफ़िक्स, प्रोफेशनल स्किल्स डेवलपमेंट, कंटेंट मैनेजमेंट, डाटा एनालिसिस ,डाटा बेस कंसेप्ट, प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेस लाइक C, C++ ,JAVA एंड एडवांस नेटवर्किंग लैंग्वेज , एडमिनिस्ट्रेशन एंड टेक्नोलॉजी ,सॉफ्टवेयर क्वालिटी टेस्टिंग, एडवांस जवा प्रोग्रामिंग ,इंटरनेट सिक्योरिटी, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग, कंप्यूटर ऑर्गेनाइजेशन एंड आर्किटेक्चर, डाटा स्ट्रक्चर एनालिसिस ,फाउंडेशन ऑफ
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर ग्राफिक्स, ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे बोहुत सारि चीजें इस
कोर्स के
अंदर आपको सिखाई जाती है।
4. Eligibility Criteria
अभी हम
लोग जान लेते हैं कि
IT का कोर्स करने के
लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है
।यानी कौन-कौन सा
स्टूडेंट आईडी का
कोर्स कर
सकता है। इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का
यह कोर्स ज्यादातर साइंस के
स्टूडेंट के
लिए बनाए गए
हैं ।लेकिन आर्ट्स एंड कॉमर्स के
स्टूडेंट अपने 10थ
के बेस पर
डिप्लोमा इन
IT के कोर्स के
लिए एडमिशन ले
सकते हैं ।लेकिन जो
भी साइंस के
स्टूडेंट होते हैं उनका करियर IT के
अंदर बेटर होता है
।
इस कोर्स को
साइंस के
स्टूडेंट 12th पास होने के
बाद कर
सकते हैं। आप
किसी भी
ग्रुप के
साथ इस
कोर्स को
कर सकते हैं ।
बीएससी IT का
कोर्स करने के
लिए कोई परसेंटेज का
क्राइटेरिया नहीं है। आपको ओन्ली ट्वेल्थ पास होना है
इस कोर्स में एडमिशन लेने के
लिए।
अगर आपको इंजीनियरिंग कोर्सेज करने हैं लाइक बीटेक और
BE इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी , तो
उसकी लिए आप
को मिनिमम 50% मार्क्स लाना कंपलसरी है
।और जो
भी ST, SC और
OBC केटेगरी के
स्टूडेंट है,
उनको 5% तक
की छूट दी
जाती है। इस
कोर्स को
करने के
लिए आपको किसी भी
एंट्रेंस एग्जाम को
देने की
जरूरत नहीं होती। एडमिशन आपके 12th के
मार्क के
बेसिस पर
हो जाता है।
5. Types of IT Course, Duration & Fees
अभी हम
लोग यह
जानते हैं कि,
IT को कितने के
कितने प्रकार होते हैं। कौन-कौन से
कोर्स होते हैं, उन
कोर्स के
करने के
लिए कितना समय लगेगा ओर
उन कोर्सेज की
कितने रुपए की
फीस आएगी।
IT के लगभग तीन प्रकार होते हैं। डिप्लोमा कोर्सेज, डिग्री कोर्सेज और
सर्टिफिकेशन कोर्सेज। डिप्लोमा कोर्सेज आफ
10th के बाद कर
सकते हो। डिग्री कोर्सेज आफ
ट्वेल्थ के
बाद कर
सकते हो
और सर्टिफिकेशन कोर्सेज आफ
12th के बाद या
फिर ग्रेजुएशन के
बाद कर
सकते हो। डिप्लोमा कोर्स के
अंदर वेबसाइट डिजाइन, ग्राफिक डिजाइनिंग, एनिमेशन ,डिजिटल मार्केटिंग के
कोर्सेज आते हैं ।
यह सारे कोर्स IT का
ही पार्ट होता है
।
डिग्री कोर्सेज के
अंदर बीएससी कंप्यूटर साइंस ,BSc IT, बीटेक इन
कंप्यूटर साइंस ,बीटेक इन
बीएससी IT से
रिलेटेड कोर्सेज आते हैं ।
सर्टिफिकेशन कोर्स के
अंदर डाटा साइंस, कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियरिंग, वेबसाइट डिजाइनिंग, बिग डाटा इंजीनियरिंग ,डाटा एनालिसिस, बीएफ एक्सप्लेनिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट आता है
।
अगर बात करें इन
कोर्सेज की
ड्यूरेशन की,
यह जो
डिप्लोमा के
कोर्स होते हैं। यह
लगभग 6 महीने से
लेकर 1 साल के
होते हैं और
डिग्री कोर्स लगभग 3 टू
4 इयर्स क्यों होते हैं ।
सर्टिफिकेशन कोर्सेज 3 मंथ से
लेकर 1 साल के
होते हैं।
अगर हम
इन कोर्स की
फीस की
बात करे तो
डिप्लोमा के
कोर्स करने के
लिए आपको लगभग ₹15000 से लेकर ₹30000 तक की
फीस देनी पड़ सकती है। वहीं डिग्री कोर्सेज के
लिए आपको ₹70000 से लेकर ₹150000 तक की
फीस देनी पड़ सकती है। यह
जो भी
फीस आप
देंगे, यह
फुल कोर्स की
फीस है
।
सर्टिफिकेशन कोर्सेज करने के
लिए आपको लगभग ₹30000 से लेकर ₹40000 तक की
फीस देनी पड़ सकती है। अगर इन
सभी कोर्सेज में से
मैं आपको कोई कोर्स रिकमेंट करूंगा तो
आप डिग्री कोर्स करो बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी IT , बी
टेक इन
कंप्यूटर साइंस या
फिर बी
टेक इन
इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ।
ये चार पॉपुलर कोर्स है
।इनमें से
कोई भी
एक कोर्स कंप्लीट कर
लेने के
बाद आप
को बड़ी आसानी से
बड़ी से
बड़ी IT कंपनी के
अंदर जॉब मिल जाती है।
6. Job Profile, Best Companies & Salary
अभी हम
लोग यह
जान लेते हैं कि
IT का कोर्स कंप्लीट कर
लेने के
बाद आप
कौन कौन सी
कंपनी में जॉब हासिल कर
सकते हैं? किन-किन पोस्ट पर
जॉब हासिल कर
सकते हैं और
वहां पर
आपको पेर मंथ कितनी रूपीस की
सैलरी मिलेगी।
अगर आपको पता नहीं है
तो मैं आपको बता देता हूं कि
जो भी
बड़ी-बड़ी IT कंपनीज होती है
उन कंपनी के
अंदर अगर आपको जॉब पाना है
तो आपका ग्रेजुएशन कंप्लीट होना जरूरी है। मतलब BSc IT, बीएससी कंप्यूटर साइंस या
फिर ग्रेजुएशन किसी भी
स्ट्रीम से
कंप्लीट होना जरूरी है। तोहि आपको इन
बड़ी बड़ी कंपनी के
अंदर जॉब मिल जाता है। अगर आप
डिप्लोमा का
कोई भी
कोर्स करते हो
तो आपको इस
बेसिक पर
जॉब मिलना मुश्किल है। लेकिन आप
यह कोर्स कंप्लीट करने के
बाद बिजनेसेस कर
सकते हो। अगर आप
डिग्री कोर्सेज या
फिर सर्टिफिकेशन कोर्सेज करते हो
तो ही
आपका फ्यूचर ब्राइट रहेगा।
a. Top Job Profile
अगर हम
जॉब पोजीशन की,
जॉब पोस्टिंग की
बात करें तो,
IT का कोई भी
कोर्स कंप्लीट कर
लेने के
बाद आपको सॉफ्टवेयर आर्किटेक्चर, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट मैनेजर ,डेटाबेस डेवलपर ,नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेशन, सॉफ्टवेयर एंड एप्लीकेशन डेवलपर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेशन, सॉफ्टवेयर टेस्टर,IT मैनेजर, टेक्नोलॉजी स्पेशलिस्ट ,सिस्टम एनालिसिस, सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन, डाटा साइंटिस्ट, सपोर्ट एनालिसिस, टेक्निकल कंसलटेंट ,सॉफ्टवेयर इंजीनियर ,नेटवर्किंग इंजीनियर, डाटा मैनेजर ,साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर जैसे बड़े-बड़े पोस्ट पर
जॉब हासिल हो
जाती है।
b. IT Top Companies
अगर हम
टॉप कंपनी की
बात करें तो
यह कोर्स कंप्लीट कर
लेने के
बाद आपको गूगल ,माइक्रोसॉफ्ट, विप्रो ,टाटा कंसल्टेंसी एंड इंफॉर्मेशन, ओरेकल ,नोकिया, सेंसर ,डिलाइट ,डैल, आईबीएम ,फेसबुक ,एडोब, इंटेल ,याहू, HP, लेनोवो जैसे बहुत ही
बड़ी बड़ी कंपनी के
अंदर जॉब हासिल हो
जाती है।
c. Salary
अगर हम
लोग IT कंपनी के
अंदर सैलरी की
बात करें तो
,अगर आपको इनमें से
किसी भी
पोस्ट पर
जॉब हासिल हो
जाती है
तो IT कंपनीज में as a प्रेशर आपको 15000 रूपीस की
सैलरी दी
जाती है। जैसे ही
आपके पास 1 ईयर का
एक्सपीरियंस आ
जाता है
तो आपको ₹25000 की सैलरी दी
जाती है। जैसे ही
आपके पास 2 इयर्स के
एक्सपीरियंस आ
जाता है
तो आपको ₹35000 की सैलरी दी
जाती है। और
एवरी ईयर आपकी सैलरी डबल हो
जाती है।
IT कंपनीज के
अंदर एक
यही बेनिफिट मिलता है
कि यहां पर
सैलरी इंक्रीमेंट इतना ज्यादा होता है
जो किसी भी
जॉब में नहीं होता। इसके वजह से
बोहुत सारे स्टूडेंट IT कंपनीज में जॉब करना चाहते हैं।
IT सेक्टर आज
इतना बड़ा सेक्टर बन
गया है
कि यहां पर
जॉब की
बिल्कुल भी
कमी नहीं है
और सैलरी की
भी कमी नहीं है
क्योंकि IT कंपनीज इतनी बड़ी-बड़ी सर्विसेस प्रोवाइड करती है
जिसके बदले में ये
client से मोटी रकम चार्ज करते हैं। आप
IT का कोर्स कंप्लीट कर
लेते हो
तो यह
सब नॉलेज आपको ऑटोमेटेकली मिल जाएगा और
अगरआपको माइक्रोसॉफ्ट ,गूगल ,याहू, IBM जैसी बड़ी बड़ी कंपनी में जॉब हासिल करनी है
तो आप
अपने ग्रेजुएशन के
बाद एमबीए इन
इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी जरूर करना, इसको कर
लेने के
बाद आपको बड़ी बड़ी कंपनी इसके अंदर जॉब मिल जाएगी। बस
आपके अंदर हाई सैलेरी स्केल होनी चाहिए।
7. Business After IT
अभी हम
ये जान लेते हैं कि
IT का कोर्स कंप्लीट कर
लेने के
बाद हम
कौन-कौन से
पार्ट टाइम बिजनेस स्टार्ट करके लाखों रुपए की
कमाई हर
महीना कर
सकते हैं।
अगर आप
सक्सेसफुली IT का
कोर्स कंप्लीट कर
लेते हो
तो बहुत सारे लोग IT का
कोर्स कंप्लीट हो
जाने के
बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग यूज करते हैं। जिसके अंदर आपको क्लाइंट को
उनका सॉफ्टवेयर बना कर
देना होता है
या फिर मोबाइल एप्लीकेशन बना कर
देना होता है। इसके बाद बहुत सारे स्टूडेंट डाटा माइनिंग की
कंपनी ओपन करते हैं, डिजिटल मार्केटिंग की
एजेंसी ओपन करते हैं, सोशल मीडिया मार्केटिंग स्टार्ट करते हैं, वेबसाइट डिजाइनिंग सर्विसेज स्टार्ट करते हैं, टेक्नोलॉजी का
शॉप ओपन करते हैं, साइबर कैफे ओपन करते हैं, क्लाउडवेज सर्विस स्टार्ट करते हैं, IT इक्विपमेंट सर्विस स्टार्ट जैसे बहुत सारे बिजनेस स्टार्ट करके आज
IT की स्टूडेंट लाखों रुपए की
कमाई हर
महीना कर
रहा है।
Post a Comment
0 Comments