Type Here to Get Search Results !

How to Become a Lawyers ? in Hindi | How to become a Judge ? in Hindi | LLB kya hai

 
How to Become a Lawyers ? How to become a Judge ? LLB course, Salary, Job Profile

How to Become a Lawyers ? in Hindi | How to become a Judge ? in Hindi | LLB kya hai

हमारे देश में एलएलबी कोर्स बहुत ही ज्यादा पॉपुलर कोर्स में से एक है क्योंकि एलएलबी का कोर्स करने के बाद हम लोग वकील बन जाते हैं और वकीलों का हमारे देश में बहुत ही ज्यादा सम्मान किया जाता है। लेकिन आज के समय में बहुत सारे स्टूडेंट एडवोकेट के लिए अप्लाई तो करते हैं, लेकिन उनमें से कुछ गिने-चुने स्टूडेंट ही एडवोकेट बन जाते हैं ।क्योंकि यह एलएलबी की पढ़ाई बहुत डिफिकल्ट पढ़ाई होती है। इसी की वजह से इंडिया में बहुत सारे ऐसे एडवोकेट है जो हाई कोर्ट में सुनवाई देने के लिए और सुनवाई में आने के लिए या फिर अपना केस लेने के लिए करोड़ों की फीस भी चार्ज करते हैं।

आपने बहुत सारे ऐसे एडवोकेट के नाम सुने होंगे जो अपनी एक सुनवाई के लिए 2500000 से लेकर 10000000 तक की फीस भी चार्ज करते हैं। राम जेठमलानी जैसे एडवोकेट अपनी हर एक सुनवाई के लिए 2500000 से लेकर 10000000 तक की फीस चार्ज करते हैं। यह बहुत ही ज्यादा फेमस वकील है

हमारे इंडिया में इन्होंने हर्षद मेहता scam, नरसिम्हा राव scam, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, जेसिका लाल मर्डर केस जैसे बड़े-बड़े केस की सुनवाई की है। इसके जैसे कपिल सिबल, पाली सैम,हरीश साल्वे, केशव परासरण जैसे बहुत सारे एडवोकेट है जो इंडिया में ही रहकर अपनी एलएलबी की पढ़ाई करके आज एलएलबी के जरिए करोड़ रूपीस कमा कर बैठे हैं।

अगर आपको भी वकालत में इंटरेस्ट है और आपको पढ़ना लिखना ज्यादा पसंद है तो आप एलएलबी की पढ़ाई कर सकती हो

आज की स्पेशल आर्टिकल के अंदर मैं आप सभी को फुल डिटेल में बताने वाला हूं कि एलएलबी का कोर्स क्या होता है? एलएलबी के कोर्स के अंदर हमें क्या क्या सिखाया जाता है? एलएलबी कोर्स की कितने टाइप होते हैं? इस कोर्स को करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होता है? एक वकील बनने के लिए इंडिया में कौन कौन से कोर्सेज अवेलेबल है? इन कोर्स को करने के लिए कितना समय लगेगा? कि रूपीस की फीस जाएगी? LLB का कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद ऐसी क्या प्रोसेस है जिसको फॉलो करने के बाद हम लोग एडवोकेट बन सकते हैं ? एंड में आपको यह भी बताऊंगा कि किस तरीके से आप एडवोकेट बन जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट के अंदर जज की पोस्ट पर जो हासिल कर सकते हो ?और वहां पर आपको पेर मंथ कितने रूपीस की सैलरी मिलेगी ?

1- What is LLB ? | LLB kya hai ?

सबसे पहले हम लोग यह जान लेते हैं कि एलएलबी क्या होता है? और एलएलबी के कितने प्रकार होते हैं? एलएलबी का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ लौ होता है। यह एक अंडर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है जिसके अंदर आपको कानून की नियम जैसे के रूल्स एंड रेगुलेशन सीखाई जाते हैं ।क्योंकि एक देश चलाने के लिए कानून का होना काफी ज्यादा जरूरी है ।और इन कानून को चलाने का काम वकील और एडवोकेट्स करते हैं। एलएलबी कानून की डिग्री होती है जो एक स्टूडेंट को वकील बनने में मदद करती है ।और कानून विभाग में काम करने के लिए योग्य बनाती है। एलएलबी का कोर्स कंप्लीट करने लेकर बाद आप किसी का भी केस कोर्ट में लड़ सकते हो।

2- Types of LLB

एलएलबी कोर्स के दो प्रकार होते हैं। एलएलबी कोर्स एक 5 साल का होता है और दूसरा 3 साल का होता है। अगर आप 12वीं के बाद एलएलबी का कोर्स करना चाहते हो तो आप 5 साल की एलएलबी की स्टडी कर सकते हो।अगर आप ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी का कोर्स करना चाहते हो तो आपको 3 इयर्स की स्टडी करनी पड़ेगी। एलएलबी के अंदर कई प्रकार की कोर्स होते हैं कॉरपोरेशन लो, सिबिल law, ऑफ क्रिमिनल लॉ ,इंटरनेशनल लॉ ,लेबर लॉ, पैटर्न लॉ, टैक्स लॉ  होते हैं। इनमें से कोई भी एक लॉ को सेलेक्ट करके आपको उसके अंदर अपनी डिग्री हासिल करनी होती है।

3- Eligibility Criteria for LLB

अभी हम जान लेते है,LLB का कोर्स करने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होता है कौन सा स्टूडेंट LLB का कोर्स कर सकता है। एलएलबी का कोर्स करने के लिए आपको 12वीं पास आउट करना कंपलसरी है। आप 12वीं किसी भी सब्जेक्ट को लेकर पास आउट कर सकते हो ।आर्ट्स ,कॉमर्स और साइंस किसी भी स्ट्रीम से कंप्लीट कर सकते हो।

लेकिन अगर आप अपने 12TH आर्ट्स की स्ट्रीम से कंप्लीट करोगे तो वह बेटर होगा ।क्योंकि आर्ट्स की स्ट्रीम के अंदर आपको मुस्लिम इलेवेंथ एंड ट्वेल्थ के अंदर थोड़ा बहुत LAW का पाठ सिखाया जाता है। जो कॉमर्स एंड साइंस रन को नहीं सिखाया जाता। लेकिन कोई भी स्ट्रीम वाला स्टूडेंट एलएलबी का कोर्स कर सकता है।

एलएलबी का कोर्स करने के लिए आपको अपनी 12वी मिनिमम 50% मार्क्स लाकर ही पास आउट करनी है। जो भी एससी, एसटी ,ओबीसी केटेगरी स्टूडेंट से उनको 5% तक की छूट दी जाती है। आप चाहे तो अपने ग्रेजुएशन के बाद वी LLB का कोर्स कर सकते हो। वहां पर भी आपको अपना ग्रेजुएशन मिनिमम 50% मार्क्स लाकर ही पास आउट करना है ।और 12वीं के बाद आपको CLAT के एंट्रेंस एग्जाम देनी होती है जिसके जरिए आपको एलएलबी कॉलेज के अंदर एडमिशन मिल जाता है।

4. Course, Duration & Fees

एलएलबी कोर्स में duration की एंड फीस की बात करें तो, जिससे कि मैंने आपको पहले ही कहा था कि आप एलएलबी का कोर्स 12वीं के बाद कर सकते हो या फिर ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हो। अगर आप अपना एलएलबी का कोर्स 12वीं के बाद करते हो तो  उस कोर्स duration 5 इयर्स का होता है। जिसके लिए आपको लगभग ₹50000 से लेकर ₹60000 तक की फीस पर ईयर देनी पड़ सकती है। मतलब 5 सालों का कोर्स करने के लिए400000 से लेकर600000 तक का खर्च सकता है

अगर आप अपने ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी का कोर्स करते हो तो उसके लिए प्राइवेट कॉलेज के अंदर200000 से लेकर300000 तक का खर्च सकता है। अगर हम गवर्नमेंट कॉलेजेस की फीस की बात करें तो ,आपको गवर्नमेंट कॉलेज के अंदर फुल कोर्स के लिए ₹40000 से लेकर ₹80000 तक की फीस देनी पड़ सकती है। जो आप थोड़ी थोड़ी करके भी कॉलेज को दे सकते हो। इन 5 सालों में या फिर इन 3 सालों में। फ्यूचर में आप LLB के बाद LLMB कर सकते हो ताकि फ्यूचर में आपको वकील के बाद जज बनना होगा तो यही सब आपको फ्यूचर में काम आने वाला है

5. How to become High Court Lawer

अभी हम लोग यह जान लेते हैं कि एलएलबी का कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद हाई कोर्ट के अंदर एक वकील कैसे बने। हाई कोर्ट का वकील बनने के लिए एलएलबी का कोर्स पूरा कर लेने के बाद आपको स्ट्रेट बार से वकालत करने का लाइसेंस लेना होगा। जब तक आपके पास वकालत करने का लाइसेंस नहीं होगा तब तक आप किसी प्रकार की भी वकालत नहीं कर सकते। लाइसेंस मिलने के बाद आपको स्टेट न्ययालय या फिर किसी भी अन्य न्यायालय के कार्यों को कम से कम 5 वर्ष के लिए करना होता है ।और इन 5 वर्ष तक प्राइवेट वकील बन कर काम करने के बाद आप एक हाईकोर्ट के वकील बनने के लिए योग्य बन जाते हो। इसके बाद ही आप हाई कोर्ट के अंदर एक एडवोकेट बन जाते हो

6. How to become Supreme Court Judge?

अभी हम ये जान लेते हैं एडवोकेट बन जाने के बाद, जज कैसे बनेते है। और जज को पेर मंथ कितने रूपीस की सैलरी मिलती है। अगर हम लोग जज की बात करें तो जज वह व्यक्ति होता है जो कोर्ट में किसी भी अपराधी के खिलाफ सही और गलत फैसला लेता है। हम उसे जज या फिर न्यायाधीश भी कर सकते हैं। इसके अलावा वकीलों की राय , दोनों पक्ष की राय को सुनने के बाद सबूत और गवाहों के हिसाब से जैजी ही होता है जो अपराधी को सही सजा सुनाता है। इसलिए एक जज का काम बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण और इमानदारी वाला होना चाहिए। इसकी वजह से जज बनने के लिए वह सारी एग्जाम से आपको गुजर ना होता है और कई सारे टेस्ट आपके लिए जाते हैं

7. Eligibility for Judge

अगर हम जज बनने के लिए योग्यता की बात करें, एलिजिबिलिटी की बात करें तो सबसे पहले आपके पास एलएलबी की डिग्री होनी चाहिए। उसके बाद आपके पास एलएनएम की डिग्री भी होनी चाहिए। और आपके पास मिनिमम 7 साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए हाई कोर्ट के जज के नाम पर। और आपके पास काफी सारी चीज होनी चाहिए लाइक प्रसिद्धि को समझ कर सही और गलत निर्णय लेना। आत्म विश्वासी होना। एंड वकालत का भरपूर नॉलेज होना और सबसे मेन बात आपको इमानदार होना जरूरी है ।तो ही आपको फ्यूचर में जज की पोस्ट मिलती है जज की पोस्ट पाने के लिए आपकी एज 62 साल की नीचे ही होनी चाहिए।

8. Exam for Judge

अगर हम एग्जाम की बात करें तो, जज बनने के लिए स्ट्रीट पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जुडिसियाल सर्विस एग्जामिनेशन कंडक्ट की जाती है। जिसमें सबोर्डिनेट कोर्ट एग्जामिनेशन का आयोजन किया जिसके जिसके अंदर टोटल तीन एग्जाम सोते हैं। प्रिलिमनरी एक्जाम, मेन एग्जाम उसके बाद आपका इंटरव्यू का एग्जाम होता है। ये एग्जाम भी यूपीएससी की तरह ही बहुत ही ज्यादा डिफिकल्ट होता है ।और इंटरव्यू पास आउट करने के बाद डायरेक्ट आप को सुप्रीम कोर्ट का जज नहीं बनाया जाता। पहले आपको लोअर कोर्ट के अंदर जज रहना पड़ता है। उसके बाद आपको डिस्टिक कोर्ट में जज बनाया जाता है। उसके बाद हाईकोर्ट में आपको जज बनाया जाता है। वहां पर अगर आप का परफॉर्मेंस आपने लिए हुए  देससिशन सही होंगे तो आपको बाद में सुप्रीम कोर्ट के अंदर जज बनाया जाता है।

9. Salary of Judge

अगर हम judge की पर मंथ की सैलरी की बात करें तो जज की सैलरी अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग-अलग होती है। फिर भी जज की सैलरी लगभग ₹90000 से लेकर ₹150000 तक की होती है। यह सैलरी लोअर कोर्ट या फिर डिस्टिक कोर्ट्स की होती है। इसके बाद आता है हाईकोर्ट, जहां पर आपको पर मंथ डेढ़ लाख रुपए से लेकर200000 तक की सैलरी दी जाती है। एंड में जब आप सुप्रीम कोर्ट के जज बन जाते हो तो आपको पर मंथ 2.5 लाख से लेकर 3.5 लाख तक की सैलरी दी जाती है।

अगर आपके पास एलएलबी का लाइसेंस जाता है और आप एक प्राइवेट एडवोकेट बन जाते हो तो आप बैंक बिजनेस हाउसेस,एजुकेशन इंडस्ट्रीज ,न्यूज़ चैनल, न्यूज़ पेपर ,जुडिशरी, सेल्स एंड टैक्स डिपार्टमेंट जैसे जगह पर जॉब हासिल कर सकते हो और वहां पर आपको पर मंथ ₹80000 से लेकर100000 तक की सैलरी दिया जाता है। 

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.