Type Here to Get Search Results !

How to Become Train Driver ? in Hindi | Loco Pilot kaise bane

How to Become Train Driver ? Loco Pilot Details, Salary, Jobs
How to Become Train Driver ? in hindi | Loco Pilot Details in hindi

भारतीय railway दुनिया का सबसे बड़ा railway का network है। Railway में विभिन्न प्रकार की post होती है, जिसमें से एक post है railway driver या फिर train driver की। सामान्य तौर पर कई सारे लोग इसे loco pilot भी कहते हैं। Indian railway ministry के द्वारा time to time हर साल loco pilot के लिए नए-नए भर्तियां निकाली जाती है। और  train driver की यह post बहुत ही महत्वपूर्ण post मानी जाती है, क्योंकि इस train driver के ऊपर ही पूरी train की जिम्मेदारी होती है। अगर आप tain driver या फिर loco pilot बनना चाहते हो तो आज  मैं आप सभी को full detail में बताने वाला हूं कि train driver या फिर loco pilot कैसे बने हैं। train driver बनने के बाद आपको कौन से काम दिए जाएंगे। आप की posting कहां पर होगी। आपको कौन से vehicle चलाने होंगे?

इसके साथ में आपको यह भी बताने वाला हूं कि train driver बनने के लिए क्या eligibility criteria है। क्या age limit होनी चाहिए। आपको कौन सी medical test देनी पड़ेगी। इसके साथ-साथ आपको कौन सा course करना पड़ेगा। उस course कि कितने rupees की fee आएगी। Course के अंदर आपको क्या-क्या सीखने के लिए मिलेगा। Train driver बनने के लिए आपको कौन सा exam देना पड़ेगा। उस exam का pattern कैसे होगा। और यही नहीं आपको इस आर्टिकल के अंदर loco pilot या फिर train driver की full detail में जानकारी मिलने वाली है। और आपको आगे यह भी बताने वाला हूं कि loco pilot या फिर train driver बनने के लिए आपको कौन सा interview देना पड़ेगा। Interview कैसा होगा। आपके पास कौन कौन से documents होने चाहिए। और आपको यह भी बताने वाला हूं की, train driver या फिर loco pilot बनने के बाद आपको per month कितने rupees की salary मिलेगी। तो चलो जान लेते हैं कि train driver कैसे बने?

1.Work & Posting of Loco Pilot

सबसे पहले मैं आपको यह बता देता हूं कि train driver को कौन-कौन सी train चलानी होती है, और उसको कौन-कौन सी posting दी जाती है। Train driver या फिर loco pilot को अलग-अलग प्रकार की train चलानी होती है। Train driver या फिर loco pilot को हर दिन नई नई train चलाने होती है। उनकी posting हर 15 दिन में change होती रहती है। Train driver को train के engine को चलाना होता है, और उस train को सही सलामत उसकी मंजिल तक पहुंचाना होता है।

Railway driver को उस रेलगाड़ी का मुख्य व्यक्ति भी कहा जाता है। क्योंकि उस train की पूरी जिम्मेदारी train driver  के हाथों में होती है। एक railway driver passenger गाड़ी भी चलाता है। माल वाली गाड़ी भी चलाता है। और एक express train भी चलाता है। हालांकि stating में एक train driver को local train ही चलाना सिखाते हैं। उससे पहले माल गाड़ी चलानी होती है क्योंकि उसमें ज्यादा भीड़ नहीं होती।

जैसे उसको experience मिलता जाता है, वैसे उसकी post बढ़ती है। और जैसे ही एक loco pilot के पास 5 साल का experience जाता है तो उसको एक express चलाने का मौका मिल जाता है। क्योंकि express के अंदर आपको बहुत ही तेजी से गाड़ी चलानी होती है। तो यहां पर आपकी जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ती है।

2.Eligibility Criteria for Loco Pilot

तो अभी हम जान लेते हैं कि एक loco pilot बनने के लिए क्या eligibility criteria है। यानी कौन से student loco pilot बन सकता है। तो मैं आपको बता देता हूं कि जिस भी student को future में एक loco pilot बनना है, तो उस person को at least 10th class pass होना compulsory है। 10th pass होने के बाद उसके पास ITI या फिर DIPLOMA की Degree होनी चाहिए। और यह जो DIPLOMA का course है, वह आपने electrical ,automobile, mechanical या फिर इस में से किसी एक में किया हुआ होना चाहिए। इसके साथ-साथ जिस भी college से आप यह DIPLOMA का course complete कर रहे हो। वह college All India council For Technical Education याने AICTE से certified होना जरूरी है।

अभी मैं आपको यह भी बता देता हूं कि, एक train driver बनने के लिए आपकी age कितनी होनी चाहिए। यानी age limit का क्या criteria है। मैं आप को बता देता हूं कि, train driver या फिर loco pilot बनने के लिए student के caste के category-wise age limit को अलग अलग रखा गया है। जिससे कि open category को 18 से 28 साल की age limit दी गई है। और वही जो भी अनुसूचित जाति में आता है उन student को 18 साल से 33 साल की age limit रखी गई है। और अगर हम लोग medical test की बात करें, तो train driver बनने के लिए height का कोई भी criteria नहीं है। लेकिन आपका जो भी वजन है वह आपके height के अनुसार बराबर होना चाहिए। और एक tain driver बनने के लिए आपके आंखों का vision proper होना चाहिए।

मतलब आपको आंखों से जुड़ी कोई भी परेशानी या फिर कोई भी गंभीर बीमारी नहीं होनी चाहिए। और आपके eye का vision 6/6 होना चाहिए। तो ही आप future में एक loco pilot बन सकते हो। तो यह सब requirements होती है एक loco pilot बनने के लिए। अगर आप इन सारे requirements को full fill करते हो तो आप एक railway driver बनने के लिए तैयार हो।

3.Course, Exam & Fees

तो चलो अभी हम जान लेते हैं। एक  loco pilot बनने के लिए क्या education लेना पड़ेगा। कौन सा course करना पड़ेगा। कौन सी exam देनी पड़ेगी and उस course की कितने rupees की fees आयेगी। अगर हम लोग course की बात करें तो एक loco pilot बनने के लिए आपके सामने चार से पांच तरीके निकल कर जाते हैं।

एक तो आप ITI कर सकते हो। या फिर आप DIPLOMA का course कर सकते हो। या फिर आप engineering का course कर सकते हो। या फिर आप अपना graduation complete करने के बाद loco pilot के लिए भी apply कर सकते हो। 

4. ITI 

आपको अपना ITI electrical में, automobile में या फिर mechanical में करना होगा। इसके बाद अगर आप DIPLOMA course करने के बारे में सोच रहे हो, तो आपको DIPLOMA in electrical , DIPLOMA in automobile, DIPLOMA in mechanical engineering करना पड़ेगा। अगर हम लोग engineering की बात करें तो आप electrical engineering या फिर mechanical engineering के जरिए loco pilot बन सकते हो। और रही बात graduate student कि अगर आपने अपना graduate complete कर लिया है और उसके बाद आपका मन loco pilot बनने का कर रहा है। तो भी आप loco pilot बनने के लिए eligible हो। आपको बस अपने graduation के बाद 2 years का post graduation DIPLOMA करना पड़ेगा। वह DIPLOMA in electrical में कर सकते हो। या फिर automobile में कर सकते हो। या फिर mechanical में कर सकते हो। तो इसमें से कोई भी एक course complete करना है।तो ही आप future में एक loco pilot बन सकते हो।

यहां पर बहुत सारे student डर जाते हैं कि, "मैंने तो बस ITI का course किया है ,क्या मैं एक loco pilot बन सकता हूं? "क्योंकि उसके competetion में engineering का student भी आता है, एक graduate student भी आते है। तो उन student को मैं बताना चाहता हूं कि, यहां पर जो loco pilot का exam होता है वह exam general knowledge questions पर होता है। भले आपने ITI कर लिया हो, लेकिन आपका mind sharp है, आपके पास decision making skills है, आपके पास general knowledge है। तो आप future में एक loco pilot  बन सकते हो। आप किसी भी engineering के student को exam में हरा सकते हो।

अगर हम लोग fees की बात करें तो course के अनुसार fees भी अलग-अलग होती है। अगर आप ITI का course करते हो तो आप की full course की fees ₹60000 से ₹80000 तक की होगी। अगर आप DIPLOMA का course कर रहे हो तो आपकी DIPLOMA की full course की fees ₹100000 से ₹150000 rupees की होगी। और पूरी engineering की जो fees होती है, वह ₹400000 से ₹500000 की होगी। अगर हम लोग degree course की बात करें तो degree course का ₹20000 से लेकर ₹50000 के अंदर हो जाता है।

5.Exam Name,Pattern & Syllabus

अभी मैं आपको बता देता हूं कि train driver बनने के लिए आपको कौन सी exam देनी पड़ेगी। उस exam का pattern कैसे होगा। और exam के लिए आपको क्या subject पढ़ने पढ़ेंगे। यानी आप का syllabus क्या होगा।

तो syllabus में आपके पास Number System का knowledge होना चाहिए। BODMAS का जो भी फार्मूला है, उसका knowledge होना चाहिए। उसको कैसे apply करते हैं, उसके बारे में पता होना चाहिए। आपके पास  Decimal का knowledge होना चाहिए। आपको Elementary Statistics का knowledge होना चाहिए। Square Root आपको निकालना आना चाहिए। आपको Age calculation करना आना चाहिए। आपको Calender and Clock के बारे में पूरी detail में जानकारी होनी चाहिए। आपके पास Pipes and Cutter का भी knowledge होना चाहिए। आपको Fraction का भी knowledge होना चाहिए।

क्योंकि इन सभी topics पर आपको आगे questions पूछे जा सकते हैं। तो इसके साथ आपके पास LCM, HCF, Time and Distance, Simple and  Compound intrest, Profit and Loss, Algebra, Geometry and Trigonometry, Measurements, Weight and Density, work, Power and Energy, Speed and Velocity, Coding and Decoding, Mathematical Operations जैसी कई सारी चीजों का आपके पास knowledge होना चाहिए।

यहां पर जितने भी मैंने points mention किया है। इन सभी points का आपके पास deep knowledge होना चाहिए। और इस के साथ आपके पास General knowledge भी होना चाहिए। तो ही आप future में जो भी exam है उस exam में अच्छे marks से pass out हो सकते हो।

अभी में आपको exam pattern के बारे में बता देता हूं। Train driver बनने के लिए जो आपको exam देना होता है। वह exam 120 mark का होता है। जिसके अंदर 20 mark के आपको mathematical questions पूछे जाते हैं। 30 mark के questions आपको सामान्य विज्ञान पर पूछे जाते हैं 30 mark की questions आपको technology के ऊपर पूछे जाते हैं। 5 mark की जो भी questions होते हैं, वह आपको सामान्य knowledge के ऊपर पूछे जाते हैं। 10 mark की जो questions होते हैं वह आपके तर्क और question पर पूछे जाते हैं। और last में जो 25 mark के questions होते हैं, वह questions आपको सामान्य जागरूकता के ऊपर पूछे जाते हैं। तो इस तरीके से train driver बनने के लिए exam का pattern होता है।

यह जो ऊपर की exam थी, वह लिखिक exam थी। इसके बाद आपको एक computer की exam देनी होती है। जिसके अंदर आपको Multiple Choice Questions पूछे जाते हैं ।जिसके अंदर आपको total 250 mark के questions पूछे जाते हैं। और यह paper solve करने के लिए आपको around ढाई घंटे का time दिया जाता है। और इस exam के अंदर negative marking होती है। अगर आपके लिखे हुए questions में कोई question wrong निकला, तो आपने जितने भी अंक प्राप्त किए हैं, उसमें से 0.20 mark कम हो जाएंगे।

और यह जो computer के exam होती है, यह psychological test पर होती है। यहां पर आपकी psychological mind को test किया जाता है। तो इस exam के ऊपर आपका आगे selection होने वाला है। तो आप इस exam को अच्छी तरीके से qualified करने का प्रयास करो। इस Exam को pass करने के बाद आपको medical test देना होता है। आपके शरीर की पूरी तरीके से जांच करी जाती है। और देखा जाता है कि आप किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित तो नहीं हो। आपकी आंखों का vision सही है कि नहीं। और other चीजों की भी जांच करी जाती है। बस आप physical और mentally strong होनी चाहिए।

Medical test होने के बाद आपका एक interview round होता है। Interview round के अंदर आपको और अलग-अलग और थोड़े से कठिन questions पूछे जाते हैं। याने अगर आप train चला रहे हो और उस दौरान कुछ ऐसी परेशानी आती है। एक ऐसी समस्या आती है तो आप उस समस्या से कैसे लड़ सकोगे ,यह सब psychological questions आपको interview के अंदर पूछे जाते हैं।

Interview pass करने के बाद आपके documents की जांच करी जाती है। Documents में आपके पास अपने 10th और 12th के certificate ,आपने जो ITI का course किया है, या फिर DIPLOMA का course किया है, उसके certificate होनी चाहिए। इसके बाद आपके पास caste certificate होना चाहिए। इसके साथ आपके पास passport size photo होनी चाहिए। अगर आपके documents properly सही है और आप के documents में कोई भी घपला पाया नहीं जाता तो आपको post पर भेज दिया जाता है।

Post पर भेजने के बाद आपको तुरंत train को चलाने का मौका नहीं दिया जाता। आपको 15 से 20 दिन की training मिलती है। उस training के अंदर आपको सबसे पहले माल गाड़ी चलानी होती है। माल गाड़ी चलाने के बाद आपको loco train चलाने का मौका दिया जाता। एक local train चलाने के बाद जैसे आपके पास 5 से 7 साल का experience जाएगा। तो आपको express चलाने का मौका दिया जाता है।

6. Salary For Loco Pilot

तो अभी हम ये जान लेते हैं। एक loco pilot बनने के बाद आपको per month कितने rupees की salary मिलेगी। और क्या-क्या government की सुविधा आपको मिलेगी। अगर government railway driver की salary की बात करें, तो as a fresher आपको ₹35000 rupees की salary per month दी जाती है। और जैसे आपके पास 2 years का experience जाता है। तो उसके बाद आपको ₹50000 से लेकर ₹60000 की salary दी जाती है। और जैसे आपके पास 5 साल के ऊपर का experience जाता है तो, आपको ₹80000 से लेकर ₹100000 तक की salary per month दी जाती है। लेकिन  यहां पर salary आप कौन सी गाड़ी चला रहे हो इसके ऊपर depend करती है।

As a fresher अगर आपको ₹35000  rupees की salary मिलती है तो उस समय आपको माल गाड़ी चलानी होती है। और जैसे आपके पास 2 साल का experience जाता है। तो आपको local train चलाने का मौका दिया जाता है। जहां पर आपको ₹50000 से ₹60000 की salary मिलती है। और 5 साल के ऊपर के experience आने के बाद आपको express चलाने का मौका दिया जाता है। जहां पर आपको ₹100000 तक की salary दी जाती है। यह salary experience के अनुसार बढ़ती है.

सुविधा की बात करें तो एक train driver की family को हर प्रकार की train की यात्रा free में दी जाती है। Government job की शरीयत पेंशन दिया जाता है। इसके साथ जब भी train driver  को express चलाने का मौका मिलता है तो उस समय train driver का रहने का और खाने का सारा खर्च railway ministry उठाती है। इसके साथ उसका life insurance and medical insurance railway ministry उठाती है। तो इस तरीके से अन्य सारी सुविधा एक train driver को दी जाती है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.