आप सभी लोग भारत की खुफिया एजेंसी RAW के बारे में तो जरुर जानते होंगे ।जो अपने देश की सुरक्षा के लिए अपना अलग ही महत्व रखती है। रो एक सीक्रेट एजेंसी होती है जो देश से जुड़ी हुई गुप्त जानकारियों को लीक होने से रोकती है ।और देश में होने वाले किसी बड़े हमले को होने से रोकती है ।ताकि हमारे देश को कोई भी बड़ी हानि न पहुंचे। भारत की खुफिया एजेंसी रॉ जो हमेशा सतर्क रहकर अपना कार्य कर रही है। ऐसे में हम में से कई सारे स्टूडेंट्स फ्यूचर में रॉ एजेंट बनने के बारे में सोचते हैं।
लेकिन उन्हें पता नहीं
होता है कि
रॉ एजेंट बनने
के लिए क्या
प्रोसेस है। आज
की आर्टिकल में
आप RAW क्या है?
रॉ एजेंट का
काम क्या होता
है? रॉ एजेंट
बनने के लिए
क्या एजुकेशन लेना
पड़ता है? कौन
सा कोर्स करना
पड़ता है? क्या
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है? कौन
रॉ एजेंट बन
सकता है? एंड
रॉ एजेंट बनने
के बाद आपका
काम क्या होगा?ओर आपको
हर महीना कितने
रूपीस की सैलरी
दी जाएगी। इन
सभी टॉपिक के
ऊपर डिटेल में
जानकारी पाएंगे।तो इस इंटरेस्टिंग
टॉपिक को शुरू
करते हैं और
जान लेते हैं
भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ
के बारे में
।
आजकल नेट पैक
पर कई सारी
RAW से रिलेटेड मूवीस आ
रही है, जिसे
स्पेशल ऑपरेशन । इन
मूवीस के अंदर
इतने अच्छे कैरेक्टर्स
दिखाए गए हैं,
और रॉ एजेंट
का इतना काम
दिखाया गया है
कि इसको देखते
हुए हमारा भी
मन करता है
कि हम भी
एक रॉ एजेंट
बने। लेकिन आर्टिकल
शुरू करने से
पहले मैं आपको
बता देता हूं
कि रॉ एजेंट
बनने के लिए
कड़ी मेहनत करने
के साथ-साथ
आपको कई परीक्षाओं
से गुजरना होता
है।
अगर आप में लगन और मेहनत करने का साहस है तो रॉ एजेंट बनना कोई बड़ी बात नहीं है। बस आपको हमेशा RAW से जुदेहूए जानकारी लेती रहना है ।और अपने आप को अपडेट रखना है। आज मैं आपको RAW से रिलेटेड पूरी जानकारी दूंगा।
1.What is RAW
सबसे पहले मैं आपको बता देता हूं कि रॉक क्या है? रॉ का फुल फॉर्म रिसर्च एंड एनालिसिस विंग होता है जो भारत की सीक्रेट एजेंसी है, जिसका संगठन 1968 में भारत चीन युद्ध और भारत पाकिस्तान युद्ध के बाद किया गया था। क्योंकि इस युद्ध में भारत सही से काम नहीं कर पाया था। इसलिए सरकार को भारत की सुरक्षा की चिंता हुई ।तब उन्होंने रॉ एजेंसी बनाने का स्थान लिया। मैं आप को बता देता हूं कि रॉ की को कोई एक स्पेसिफिक वेबसाइट नहीं है ।और आपको खबरों में भी इसके बारे में कुछ भी सुनने के लिए नहीं मिलेगा। आप इससे अंदाजा ही लगा सकते हो कि RAW एजेंसी कितनी खुशियां होती है।
2. Work of RAW
RAW में काम करने वाले एजेंट अपनी रिपोर्टिंग सीधा प्रधानमंत्री को भेजते हैं। RAW में शामिल होने वाले एजेंट,यह जानकारी राज ही रखता है। मतलब इन हजार लोगों में से एक जो बंदा रॉ एजेंट होगा, वह कौन होगा यह किसी को भी नहीं पता होगा। RAW में शामिल होने वाला व्यक्ति किसी को भी नहीं पता कि वह एक रॉ एजेंट है। रॉ एजेंट का कार्य मुख्य जानकारी इकट्ठा करना होता है। आतंकवाद को रोकना होता है ।और जो सीक्रेट ऑपरेशंस होते हैं, उनको अंजाम देना होता है। रॉ खुफिया एजेंसी का मुख्यालय नई दिल्ली में है। RAW का एक सिद्धांत है जिसके ऊपर पूरी रौ टीम काम करती है। उनका सिद्धांतों कुछ इस प्रकार है" धर्म रक्षति रक्षित" जिसका मतलब यह होता है कि जो व्यक्ति धर्म की रक्षा करता है, वही हमेशा सुरक्षित रहता है।
3.Eligibility Criteria for RAW Agent
अभी हम लोग जान लेते हैं कि रॉ एजेंट बनने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है। कौन सा person RAW एजेंट बन सकता है। रॉ खुफिया एजेंसी में एजेंट बनने के लिए जो भी प्रसन्न अप्लाई कर रहा है वो पर्सन भारत का नागरिक होना चाहिए। कैंडिडेट के पास किसी भी टीम से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। कैंडिडेट को अंग्रेजी भाषा काफी अच्छी तरीके से बोलनी, लिखनी और पढ़नी आनी चाहिए।
कैंडिडेट के पास कंप्यूटर की सारी नॉलेज होनी चाहिए। कैंडिडेट किसी भी तरह का नशा नहीं करता होना चाहिए। कैंडिडेट शरीर और मानसिक रूप से ठीक होना चाहिए। कैंडिडेट का किसी भी प्रकार का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए। कैंडिडेट अविवाहित होना चाहिए। रॉ एजेंट बनने के बाद वह शादी कर सकता है। अगर आप ये सारी रिक्वायरमेंट पूरी कर लेते हो तो आप रॉ एजेंट के लिए अप्लाई कर सकते हो ।
4. How to become RAW Agent
अभी हम जान लेते हैं कि रॉ एजेंट कैसे बने? मैं आपको बता देता हूं कि रॉ एजेंट बनने का कोई भी एक सरल तरीका नहीं है। कोई भी सीधा रास्ता नहीं है। अगर में सबसे बेस्ट रास्ता बताऊ तो आपको सबसे पहले UPSC के एग्जाम क्लियर कर लेनी है।
उसके बाद आपको
IPS/IFS के पद पर
जॉब हासिल कर
लेनी है। मीनिंग
ऑफ 2 टू 3 इयर्स
का एक्सपीरियंस लेने
के बाद आप
रॉ एजेंट बनने
के लिए अप्लाई
कर सकते हो।
अगर आप सिविल
सर्विस के एग्जाम
क्लियर नहीं कर
पा रहे हो,
तो आप डिफेंस
सर्विस के द्वारा
भी रॉ एजेंट
बन सकते हो
। इसके अलावा
अगर आप आईडी
में यानी इंटेलिजेंस
ब्यूरो में काम
कर रहे हो।
तो मीनिंग 2 टू
3 इयर्स के एक्सपीरियंस
के बाद आप
रॉ एजेंट के
लिए अप्लाई कर
सकते हो ।
5. How to Apply ?
अभी हम जान
लेते हैं कि
रॉ एजेंट के
लिए अप्लाई कैसे
करते हैं ? क्योंकि
रॉ एजेंट बनने
के लिए कोई
एक स्पेसिफिक वेबसाइट
नहीं है। तो
अप्लाई करें तो
कैसे करें?
मैं आप को
बता देता हूं
कि अगर आपको
एक रॉ एजेंट
बनना है तो
रॉ एजेंट बनने
के लिए आपको
डिप्टी फील्ड ऑफिसर, कैबिनेट
सेक्रेटरी और गवर्नमेंट
ऑफ इंडिया में
फॉर्म भर देना
है। इसके अलावा
ऑफ नेशनल एकेडमी
ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन की
एंट्रेंस एग्जाम देकर भी
RAW में भर्ती हो सकते
हो ।
और यह एंट्रेंस
एग्जाम एसएससी के द्वारा
आयोजित की जाती
है। हर साल
रॉकी टीम एसएससी
के कैंपस में
आ जाती है
और वहां पर
कुछ साइकोलॉजिस्ट टेस्ट
के बाद कैंडिडेट
को 2 साल की
ट्रेनिंग के लिए
रखा जाता है
।और उसके परफॉर्मेंस
को देखते हुए
उसको RAW का हिस्सा
बना दिया जाता
है।
इन 2 साल की
ट्रेनिंग में जो
फर्स्ट ईयर होता
है। उस फर्स्ट
ईयर में रॉ
एजेंट को कुछ
बेसिक ट्रेनिंग दी
जाती है। जिसमें
विदेशी भाषा से
लेकर कुछ खुफिया
एजेंसी जैसे ISI, CIA द्वारा चलाई गई
अभियानों के बारे
में बता दिया
जाता है ।
और
जो सेकंड ईयर
होता है उस
सेकंड ईयर में
स्पेस टेक्नोलॉजी, इनफॉरमेशन
टेक्नोलॉजी,फाइनेंसियल एंड इकोनॉमिक
इंफॉर्मेशन, एनर्जी सिक्योरिटी और
साइंटिफिक इनफॉरमेशन से लेकर
सब कुछ नॉलेज
दी जाती है
जो एक रॉ
एजेंट के पास
होनी चाहिए ।और
RAW एजेंट बनने के
लिए आपको कई
सारे मार्शल आर्ट
भी सिखाए जाते
हैं। यह ट्रेनिंग
कंप्लीट हो जाने
के बाद आपको
RAW का हिस्सा बना दिया
जाता है।
आपको पता चल
गया होगा कि
रॉ एजेंट बनने
के लिए आपको
अटलेस्ट गवर्नमेंट की किसी
भी एक सिविल
सर्विस के पोस्ट
पर जॉब करनी
है। जॉब पर
अटलेस्ट आपके पास
3 ईयर्स का एक्सपीरियंस
होना चाहिए। तब
जाकर आप RAW के
लिए अप्लाई कर
सकते हो।
6. RAW Agent Salary
अगर हम रॉ एजेंट की सैलरी की बात करें तो रॉ एजेंट की नौकरी परमानेंट नहीं होती है ।क्योंकि रॉ एजेंसी में काम करने वाले एजेंट का नाम गुप्त रहता है। क्योंकि यह देश की सुरक्षा का सवाल होता है। खुफिया एजेंसी होने के कारण इसमें बहुत ही जोखिम होता है। लेकिन इस में काम करने वाले एजेंट को काफी अच्छी सैलरी पर मंथ दी जाती है। जो कि ₹80000 से लेकर ₹200000 तक की होती है ।
और इसके अलावा गवर्नमेंट की तरफ से काफी सारे सुबिधा दिया जाता है। अगर कोई भी बड़ा ऑपरेशन हो तो सारे ऑपरेशन में होने वाले खर्च की जिम्मेदारी गवर्नमेंट की होती है। आपको ₹1 भी खर्च नहीं करना होता। आपके खाने से लेकर आपके रहने तक का खर्चा गवर्नमेंट उठाती है।
Post a Comment
0 Comments