How to Become a Dermatologist ? in Hindi | Dermatologist Career Details Salary Jobs in India
अभी के समय
में skin से related बहुत सारी
problems बढ़ती जा रही
है। जैसे कि
सिर में psoriasis होना,
body में गचकरण आना, skin का
जलना, skin में infection होना, skin में elergy आना,
बाल झड़ते जाना,
Face पर pimples आना जैसे
problem बहुत ही तेजी
से बढ़ते जा
रहे हैं। और
आज के समय
में हर कोई
अपने face की सुंदरता
को लेकर बहुत
ही ज्यादा serious होता
है। और हर
एक छोटी त्वचा
की समस्या को
लेकर परेशान रहता
है। तो इसी
की वजह से
एक Dermatologist की market में बहुत
ही ज्यादा जरूरत
पड़ जाती है।
Dermatologist doctor का काम skin से related हर
एक प्रकार की
गंभीर बीमारी को
ठीक करना होता
है। Skin की surgery से लेकर
skin से related है एक
रोगों का उपचार
एक dermatologist के पास
होता है। और
एक dermatologist की हर
एक hospital के अंदर
जरूरत पड़ जाती
है। और बोहोत
सारे clinic में भी
एक dermatologist की जरूरत
पड़ जाती है।
ऐसे में हम
में से कई
सारे students का मन
एक dermatologist होने का
करता है।
आज मैं आप
सभी को पूरी
detail में बताने वाला हूं
कि, dermatologist कैसे बने?
Dermatologist का काम क्या
होता है? एक
dermatologist बनने के लिए
क्या eligibility criteria है? Dermatologist बनने के
लिए कौन से
courses करने पड़ते हैं? क्या
steps रहेंगे, कितने rupees की fees जाएगी ?और
एक dermatologist बन जाने
के बाद आपको
कौन सी post पर
job मिलेगी? क्या काम
आपको करना पड़ेगा।
और per month आपको कितने
rupees की salary मिलेगी। और मैं
आपको यह भी
बताने वाला हूं
कि, एक dermatologist बन
जाने के बाद
आप कौन कौन
से business start करके लाखों
और करोड़ों रुपए
की कमाई हर
महीना कर सकते
हो। तो जान
लेते हैं Dermatologist career के बारे
में।
1.What is Dermatologist
सबसे पहले हम जानलेते हैं कि dermatologist कौन होता है? और उसका काम क्या होता है? मैं आप को बता देता हूं कि dermatologist एक expert doctor होता है। जिसको skin, बाल और नाखून से related हर एक छोटी और बड़ी गंभीर बीमारी का reason पता होता है। और उस पर क्या action लेना होता है, वह भी उसे पता होता है। एक dermatologist बनने के लिए बहुत ही कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
उसके बाद
यह पद आपको
हासिल होता है।
और एक dermatologist को
dermatologist surgery, dermatology, cosmetic surgery, immunotherapy, laser
therapy, photodynamic therapy का
बहुत ही ज्यादा
और deep में knowledge दिया जाता
है। जिसके जरिए
वह हर एक
आने वाले patient को
बहुत ही कम
समय में ठीक
कर देता है।
2. Work of Dermatologist
Dermatologist की जरूरत हर एक
hospital के अंदर पड़ती
है। और उसका
मुख्य काम जो
भी patient हमारे hospital में आ
रहा है, उसकी
history और उसकी background जानकर उसको जो
त्वचा से related गंभीर
बीमारी या फिर
normal बीमारी हुई है
उसका इलाज करने
का काम एक
dermatologist doctor का होता है।
Dermatologist के course के अंदर
आपको skin, बाल और
नाखून के बारे
में full deep में knowledge दी जाती
है। इसे पढ़ने
के बाद आप
एक स्किन specialist doctor याने
dermatologist बन जाते हो।
3.Eligibility for Dermatologist
तो अभी हम
जान लेते हैं
कि एक dermatologist बनने
के लिए क्या
eligibility criteria होता है। और
कौन सा students एक
dermatologist doctor बन सकता है।
एक dermatologist बनने के
लिए सबसे पहले
student को 12वीं science stream से pass करना जरूरी
है। मतलब arts and commerce का
students
dermatologist का course नहीं कर
सकता।
Dermatologist का course करने के
लिए आप के
syllabus मे Biology subject होना compulsory है। मतलब
आपके 11th and 12th के अंदर
अगर Biology subject नहीं है
तो आप एक
dermatologist नहीं बन सकते।
PCM subject लेने वाला student Dermatologist नहीं बन
सकता। अगर अपने
PCMB subject लिया है तो
आप dermatologist बन सकते
हो। बस Biology subject आपकी
study के अंदर include होना चाहिए।
एक dermatologist बनने के
लिए आपको NEET के
entrance exam देना compulsory
है। एक dermatologist बनने
के लिए आपको
पहले MBBS की degree हासिल करनी
होती है। उसके
बाद ही आप
dermatologist में एक specialist बन सकते
हो। और एक
dermatologist बनने के लिए
आपको अपनी 12th के
अंदर minimum 50% marks लाना है।
अगर आप SC, ST & OBC category में आते
हो तो आपको
5% तक की छूट
दी जाती है।
यानी अगर आपके
mark 45% से ज्यादा होंगे तो
आप MBBS college के अंदर
admission ले सकते हो।
यह कुछ requirements है
एक dermatologist बनने के
लिए।
4. Course
अभी हम लोग जान लेते हैं कि, एक dermatologist बनने के लिए कौन से course करने हैं, और क्या steps रहेंगे, और उनकी कितने rupees की fees आ जाएगी ।जैसा कि आप सभी को कहा था कि एक dermatologist बनने के लिए आपको 10th के बाद science stream में admission लेना है। Science stream में admission लेते समय जरूर ध्यान रखें कि आपकी syllabus के अंदर एक Biology subject होना compulsory है। तो आपको अपनी 12वीं PCB या फिर PCMB subject के साथ pass करनी जरूरी है।
12वीं pass होने
के बाद जैसे
ही आपके 12th का
result आ जाएगा तो आपको
NEET के entrance exam की preparation करनी है।
और NEET के entrance exam को attempt करना है।
NEET में जितने भी आपको
marks मिलेंगे उसके marks के ऊपर
ही आपको MBBS का
college मिल जाएगा।
अभी मैं आपको
डेरीक्रि steps बता रहा
हूं। जैसे कि
आपने 12वीं science की stream से
pass कर लिए, NEET के entrance exam दिए,और उसके
बाद आपको MBBS college के
अंदर admission लेना है।
और MBBS की degree complete करनी है।
MBBS की degree हासिल करने के
बाद आपके सामने
बहुत सारे तरह
तरह के courses निकल
के आ जाते
हैं एक dermatologist बनने
के लिए उसमें
से कुछ main course है,
जिससे कि Diploma in Dermatology, Batchlor of science in
Dermatology, Post graduation Diploma in Dermatology, Master of science in
Dermatology, Doctor of medicine in Dermatology जैसे
courses dermatology बनने के लिए
आपके सामने आ
जाते हैं।
एक successful dermatologist बनने के
लिए 4 से 5 साल
का MBBS का course होता है।
और यह ऊपर
का 2 साल का
course होता है। तो
एक dermatologist बनने के
लिए 7 से लेकर
8 साल का time आपको
study में देना होता
है, तब जाकर
आप एक dermatologist बन
जाते हो। Dermatologist का
काम जितनी जिम्मेदारी
वाला है, उतना
ही difficult भी होता
है। और इस
काम को achieve करने
के लिए बहुत
सारी कड़ी मेहनत
और बहुत सारी
पढ़ाई करनी होती
है। और आपको
थोड़ा financially भी strong होना जरूरी
है। तू ही
आप dermatologist का course कर सकते
हो।
5. Fees
अगर हम fees की बात करे तो private colleges के अंदर MBBS की degree हासिल करने के लिए ₹95 lakh तक का खर्च आता है ।और government MBBS doctor बनने के लिए ₹10 लाख से लेकर ₹15 लाख का खर्च आता है।अगर हम लोग dermatologist के Diploma या फिर degree के course की fees की बात करें तो Diploma in Dermatologist का जो course होता है वह 2 years का होता है। उस course की fees लगभग ₹350000 से लेकर ₹600000 तक की होती है। यह full course की fees है।
और ये जो दूसरा course हे Batchelor of science in Dermatology यह 3 years का course होता है। जिस course को करने के लिए ₹10 लाख से लेकर ₹15 लाख तक का खर्च आता है। यह बड़े college की fees है। छोटे college के अंदर fees कम होती है। और एक dermatologist बन जाने के बाद आपको college के बारे में कोई नहीं पूछता। उनको बस degree से मतलब होता है।
6. Jobs, Salary & Post
अभी हम जान लेते हैं कि एक dermatologist बन जाने के बाद आप कौन सी post पर job हासिल कर सकते हो। और कौन सी hospital के अंदर आपको job मिल जाएगी। और वहां पर कितने rupees की salary आपको पर month दी जाएगी। एक dermatologist बन जाने के बाद आप senior Dermatologist, Cosmology, Dermatology professor, Medical representative, Dermatopathologist, Dermatology Consultant, Cosmetic surgeon, Skin specialist, Hair clinic, Nursing Home, Railway Medical facilities जैसे post पर job हासिल कर सकते हो। और यह सब job आप Apollo hospital ,Medanta The Medicity, Care hospital, Doctor Bhatra, Yashoda Hospital, Max Hospital ,Manipal Hospital, BLK hospital जैसे बहुत सारे बड़े-बड़े और popular hospital के अंदर job हासिल कर सकते हो।
अगर हम salary की बात करें तो Dermatopathologist को private hospitals के अंदर ज्यादा salary दी जाती है। और Government hospital के अंदर कम rupees की salary दी जाती है। अगर हम लोग salary की बात करें तो एक Dermatopathologist को private hospital के अंदर डेढ़ लाख रुपए से लेकर ₹180000 की salary per month दी जाती है। यह salary उसकी postwise बढ़ती जाती है ।जिसे post बढ़ती है तो salary बढ़ती जाती है।
और एक Dermatopathologist को
per month ₹150000 से लेकर
₹300000 तक की
salary भी बड़े-बड़े
hospital के अंदर दी
जाती है। Depend करता
है कि वह
कौन सा काम
कर रहा है
।वह surgery कर रहा
है, सिर्फ pateint का
check up कर रहा है
या फिर laser treatment कर
रहा है। उसके
काम वॉइस उसको
salary दी जाती है।
और वही government hospital के
अंदर एक Dermatopathologist को
उसकी postwise salary दी जाती
है। जो डेढ़
लाख रुपए से
लेकर ₹200000 तक की
होती है। एक
Government hospital के अंदर एक
Dermatopathologist को per
month ₹200000 के ऊपर
की salary नहीं दी
जाती है। इसके
वजह से वह
side by side अपना part
time business करके लाखों रुपए की
कमाई हर महीना
कर सकते हैं।
एक successful Dermatologist बन जाने
के बाद आप
अपनी खुद का
skin का hospital open करते हो।
Skin की clinic open कर सकते
हो। आप अपनी
खुद का Hair clinic open कर
सकते हो। आप
अपनी खुद की
surgery clinic ओपन कर सकती
हो। आप railway के
लिए Medical services provide कर सकती
हो।
आप Army & forces के अंदर काम कर सकते हो। आप Dermatopathologist की classes open कर सकते हो। Face care center open कर सकते हो। इस तरह से business start कर के आप बहुत ही अच्छी खासी कमाई कर सकते हो। बस आपको जो hospital या फिर clinic है, वह station के nearby या फिर किसी भीड़भाड़ वाली जगह पर होना चाहिए।
Post a Comment
0 Comments