Type Here to Get Search Results !

How to Become Dentist after 12th ? in Hindi | Dentist Kaise bane

How to Become Dentist after 12th ? BDS Course Details Jobs Salary
How to Become Dentist after 12th ? in Hindi

 हम में से कई सारे students future में doctor  बनना चाहते हैं ।लेकिन MBBS डॉक्टर की फीस इतनी ज्यादा है जिसकी वजह से एक मिडिल क्लास के student MBBS डॉक्टर नहीं बन सकता। क्योंकि MBBS डॉक्टर बनने के लिए मिनिमम35 lakh तक का खर्च आता है। और maximum 1cr रुपए तक का खर्च सकता है। इसके वजह से जो भी middle class के student होते हैं, उनका सपना ही रह जाता है। लेकिन आज के समय में यह सपना साकार करने के लिए बहुत सारे करियर options मार्केट में है।  

आपके सामने डॉक्टर बनने के लिए only MBBS available नहीं है। वह सारे डॉक्टर बनने के लिए options available है। उसमें से एक है दांतो का डॉक्टर मतलब डेंटिस्ट . डॉक्टर बनने के लिए आपको ज्यादा rupees का खर्च भी नहीं आता इसको करने के लिए MBBS की जरूरत नहीं है, MBBS के बाद बेस्ट ऑफ डेंटल सर्जरी ही एक ऐसा course है जो बहुत ज्यादा popular course है।

जिस तरीके से हमारे देश की जनसंख्या बढ़ रही है उसी तरीके से दांतो के मरीजों की संख्या भी दिन पर दिन बढ़ रही है। जिसकी वजह से BDS डॉक्टर का स्कोप काफी ज्यादा बढ़ गया है। आज के समय में BDS डॉक्टर की बहुत ही ज्यादा मांग है। इसके लिए government job भी समय पर निकलते रहते हैं। जिसमें अप्लाई करके आप सरकारी दातों के डॉक्टर भी बन सकते हैं। अगर आप job नहीं करना चाहते तो आप अपने एक्सपीरियंस के अनुसार अपना हॉस्पिटल भी open कर सकते हो

आज के समय में दातों के मरीजों की संख्या इतनी तेजी से बढ़ रही है कि जिसकी वजह से डेंटल हॉस्पिटल्स का काम काफी तेजी से बढ़ गया है। जिसकी वजह से वह सारे Biology student 12th पास कर लेने के बाद अपना कैरियर BDS में  chose करना चाहते हैं

आज की स्पेशल आर्टिकल के अंदर मैं आपको पूरी डिटेल में बताने वाला हूं कि BDS doctor क्या होता है? BDS doctor का काम क्या होता है? BDS doctor बनने के लिए क्या eligibility craiteria है? BDS doctor बनने के लिए क्या education लेना पड़ेगा? कौन सा course करना पड़ेगा ? कितने रूपीस की फीस जाएगी ?और कोर्स कंप्लीट कर लेने के बाद आप कौन सी कंपनी में job हासिल कर सकते हो। किन हॉस्पिटल के अंदर job हासिल कर सकते हो। वहां पर आपको कितने रूपीस की सैलरी मिलेगी ,और में आपको एंड में यह भी बताने वाला हूं कि BDS डॉक्टर बन जाने के बाद आप कौन  से बिजनेस स्टार्ट करके लाखों रुपए की कमाई हर महीना कर सकते हो ।तो चलो इस वीडियो की शुरुआत करते हैं, और बीडीएस डॉक्टर के बारे में पूरी डिटेल में जान लेते हैं  

1. What is BDS Doctor?

सबसे पहले मैं आपको यह बता देता हूं कि वीडियोस क्या होता है ?और वीडियोस डॉक्टर का काम क्या होता है ?
BDS का full form batchelor of dental surgery होता है। BDS doctor specially दातों के लिए बनाए गए डॉक्टर होते हैं . जिसमें दांतो की surgery से लेकर दातों की हर एक ट्रीटमेंट का इलाज उसको उसके अंदर सिखाया जाता है।
BDS course के अंदर आपको सारी knowledge दी जाती है जो एक dentist के पास होनी चाहिए। 

2 Work of a Dentist

एक डेंटिस्ट का मुख्य काम दातों से रिलेटेड हर एक मुसीबत को सुलझाना होता है। जो भी पेशेंट हॉस्पिटल के अंदर आता है, तो उसके दांतो के चेकअप से लेकर दांतों की सर्जरी करने तक का सारा काम एक डेंटिस्ट का होता है .और यह सब काम कैसे करा जाता है वह सब आपको BDS के course के अंदर स्टेप बाय स्टेप सिखाया जाता है। आपने हॉस्पिटल के अंदर कई बार देखा होगा कि skin के लिए अलग डॉक्टर होता है। हड्डी के लिए अलग डॉक्टर होता है। Cancer के लिए अलग डॉक्टर होता है। Physical टेस्ट के लिए अलग डॉक्टर होता है। उसी तरीके से  हॉस्पिटल्स में दांतो के लिए एक अलग डॉक्टर होता है, जिसे हम डेंटिस्ट कहते हैं। और डेट इस बनने के लिए आपको वीडियोस का course करना होता है  

3. Eligibility Criteria For BDS Doctor

तो अभी हम जान लेते हैं, कि एक BDS doctor बनने के लिए क्या eligibility craiteria है?
Matlab को सा student BDS का course करने के लिए eligible है मैं आपको बता देता हूं कि BDS का course करने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं पास करना कंपलसरी है ।आप only and only 12th  science stream से ही पास कर सकते हो। मतलब commerce एंड Arts वाला student यह course नहीं कर सकता  

12th भी आपको PCB subject के साथ ही पास करनी है। PCM वाला student यह course नहीं कर सकता। जिस student के sylabus के अंदर biology subject है, वही student इस course में एडमिशन ले सकता है ।और फ्यूचर में एक डेंटिस्ट बन सकता है। वीडियोस का course करने के लिए आपको NEET के entrance exam देना compulsory है। पहले NEET की entrance exam BDS के course के लिए कंपलसरी नहीं था।  

लेकिन आज के समय में बीडीएस के लिए NEET की एंट्रेंस exam देना कंपलसरी हो गया है। फिर बी कई सारे ऐसे कॉलेजों से जहां पर without नेट केवी एडमिशन हो जाता है।लेकिन 10000 से 15000 रूपीस की फीस आपको वहां पर ज्यादा देनी पड़ सकती है। आपको अपनी 12वी मिनिमम 50% मार्क्स से पास आउट करनी होगी और ओबीसी, SC और ST कैटेगरी में आते हैं, उन student को 5% की छूट दी जाती है। यानी 45% आने पर भी वह स्टूडेंट वीडियोस के course के लिए एडमिशन ले सकते हैं। यह है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया वीडियोस का course करने के लिए  

4. Course & Fees for BDS Doctor

अभी हम यह जान लेते हैं, कि एक वीडियोस का डॉक्टर बनने के लिए कौन से course अवेलेबल है। और उन courses की कितने रूपीस की फीस है। एक डेंटिस्ट बनने के लिए बहुत सारे course अवेलेबल है। आप बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी कर सकते हो। आप डिप्लोमा इन डेंटल मैटेरियल कर सकते हो। डिप्लोमा इन डेंटल टेक्नीशियन कर सकते हो। डिप्लोमा इन पैरा डेंटल कर सकते हो। ये सारे courses है वीडियोस का डॉक्टर बनने के लिए। लेकिन ये सभी courses में से मैं आपको ये recommend करूंगा कि आप बैचलर आफ डेंटल सर्जरी करें। क्योंकि इस course के अंदर आपको फुल डीप में knowledge दी जाती है

और यह course कर लेने के बाद आपको एक अच्छे खासी salary की job भी मिल जाती है। डिप्लोमा के जितने भी courses है उनके अंदर आपको deeply knowledge नहीं दी जाती, ऊपर की knowledge दी जाती है ।जिसकी वजह से फ्यूचर में आपको job तो मिल जाती है ,लेकिन सैलरी कम मिलती है। आपको कम ही रूपीस की सैलरी में job करना पड़ता है। मैं आपको और details में बता देता हूं कि, बैचलर आफ डेंटल सर्जरी 5 years  का course होता है। इनमें से 4 इयर्स की आपको स्टडीज करनी पड़ती है और 1 ईयर की आपको इंटर्नशिप करनी होती है ।जो आपको एक डेंटिस्ट हॉस्पिटल के अंदर करने के लिए दी जाती है।

Batchelor ऑफ़ डेंटल सर्जरी की course में एडमिशन लेने के लिए आपको अपनी 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास करनी है। PCB सब्जेक्ट के साथ पास करनी है। मिनिमम 50% मार्क्स आपके होनी चाहिए। और आपको नेट के इंट्रेंस एग्जाम देना कंपलसरी है ।यह सब क्राइटेरिया कंप्लीट करने के बाद ही आप बीडीएस के course के अंदर एडमिशन ले सकते हो। अगर आप NEET की एंट्रेंस एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाते हो तो आपको फ्यूचर में स्टडी के लिए गवर्नमेंट कॉलेज भी मिल जाएगा। 

5.FEES

अगर फीस की बात करे तो, वीडियोस course के लिए पर ईयर की फीस ₹80000 से लेकर ₹100000 तक की है। बड़े-बड़े कॉलेज इसके अंदर परी और ₹200000 की फीस भी चार्ज करी जाती है ।और रही बात गवर्नमेंट कॉलेज की गवर्नमेंट कॉलेजेस के अंदर बीडीएस का course करने के लिए आपको मात्र 15000 से ₹20000 की फीस पर ईयर देनी होती है। इसके लिए आप NEET की प्रिपरेशन 10th के बाद ही शुरु करो।और फ्यूचर में NEET में अच्छे मार्क्स लाओ और गवर्नमेंट कॉलेज के अंदर एडमिशन ले लो। और कम रुपीस में अपना course कंप्लीट करके फ्यूचर में एक अच्छी जॉब करो

और रही  बात डिप्लोमा courses की, यह जो भी डिप्लोमा के courses है वह सारे 2 से लेकर 3 साल के courses होते हैं। जो आप only 12th के बाद ही कर सकते हो इन course करने के लिए भी NEET के एंट्रेंस एग्जाम देनी पड़ती है। लेकिन बहुत सारी कॉलेजेस होते हैं, जो without NEET के भी आपको डिप्लोमा के course करने के लिए दे देते हैं। इन course के अंदर आपको डीप में knowledge तो नहीं दीआ जाता है। इन course की फीस की बात करें तो यहां पर आपको पर ईयर ₹100000 से लेकर ₹200000 तक की फीस भी देनी पड़ सकती है डिप्लोमा course के लिए छोटे कॉलेजेस के अंदर ₹100000 से लेकर ₹150000 तक की फीस देनी पड़ती है।वही बड़ी कॉलेज के अंदर ₹150000 से लेकर ₹300000 तक की फीस पर ईयर चार्ज करी जा सकती है। 

6. Jobs After BDS Course

अभी हम लोग जान लेते की Bachlore of dental सर्जरी का course कंप्लीट कर लेने के बाद आपको कौन से जॉब मिलेंगे वहां पर कितने रूपीस की सैलरी आपको पर मंथ दिया जाएगा।

बीडीएस का course कंप्लीट कर लेने के बाद आप किसी भी हॉस्पिटल में डेंटिस्ट का काम कर सकते हो। आप डेंटल असिस्टेंट का काम कर सकते हो।  आप कॉलेजेस के अंदर लेक्चरर का काम कर सकती हो। आप डेंटल सर्जन का काम कर सकती हो। प्राइवेट हॉस्पिटल के साथ-साथ गवर्नमेंट हॉस्पिटल के अंदर भी काम कर सकते हो  यह सारे जॉब आफ मेदांता मेडिसिटी,अपोलो हॉस्पिटल, हीरानंदानी हॉस्पिटल, लीलावती हॉस्पिटल, मुंबई हॉस्पिटल, मणिपाल हॉस्पिटल ,यशोदा हॉस्पिटल, डॉ बात्रास क्लिनिक ,मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ,केयर हॉस्पिटल जैसे बहुत सारे बड़े बड़े हॉस्पिटल के अंदर डेंटिस की जॉब कर सकते हो।  

अगर आपको जॉब नहीं करनी तो आप अपने एक्सपीरियंस के अनुसार अपना खुद का क्लीनिक भी ओपन करके लाखों रुपए की कमाई हर महीना कर सकते हो। क्योंकि जैसे लोगों की जनसंख्या बढ़ रही है वैसे दांतों की मरीजों की संख्या भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। और आपने कई बार रास्तों से चलते हुए देखा होगा या फिर कॉलेज से घर पर आते हुए देखा कि मार्केट में डेंटिस्ट के कितने सारे हॉस्पिटल है, क्योंकि दातों के मरीजों की संख्या भी बहुत ही ज्यादा है।

एक डेंटिस का क्लीनिक ओपन करके आप बहुत सारी और अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हो। इसके अलावा आप इंडियन आर्म्ड फोर्सेज के लिए काम कर सकते हो। इंडियन नेवी के अंदर काम कर सकते हो। हेल्थ केयर सेंटर के अंदर काम कर सकते हो। और अपना खुद का प्राइवेट क्लीनिक भी ओपन कर सकते हो। यह सारे बिजनेस स्टार्ट करके आप महीने के लाखों रुपए की कमाई भी कर सकते हो।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.