How to Become a Cyber Security Officer ? Cyber Security Career Job Salary
आज के स्पेशल article में आप सभी डिटेल में जान पाएंगे कि साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर क्या होता है। साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर का काम क्या होता है। साइबरसिक्योरिटी में कितना स्कोप है? साइबर क्रिमिनल्स एंड साइबर अटैक्स क्या होते हैं? साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर बनने के लिए आपको कौन सा कोर्स करना पड़ेगा। क्या एजुकेशन लेना पड़ेगा। साइबर सिक्योरिटी कोर्स की फीस कितनी होगी और साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर बनने के लिए आपके अंदर कौन सी स्किल्स होनी चाहिए ? ओर मैं आपको यह भी बताऊंगा कि साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर बनने के बाद आप कहां जॉब कर सकते हो और वहां पर आपको कितने रूपीस की सैलरी मिलेगी। तो चलो जान लेते है साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर के बारे में।
1. What is cyber security ?
सबसे पहले हम
यह जान लेते
हैं कि साइबरसिक्योरिटी
क्या होता है
?
यह इंटरनेट के
बेस्ट सुरक्षा होती
है। जब आप
इंटरनेट का प्रयोग
करते हो किसी
भी काम को
करने के लिए
तो आपका डाटा
चोरी होने का
डर होता है।आपका डाटा मतलब
आपका फोन में
किसके नंबर है।
आपके फोन में
किस प्रकार के
फोटो है? किस
प्रकार की वीडियो
है। आपके मैसेजेस
में किस प्रकार
की चैट चल
रही है। आपकी
डिवाइस में जो
इंपोर्टेंट फाइल्स होगी, वो
सब चोरी होने
का डर होता
है। यह बात
तो नॉर्मल है
। लेकिन जो
बड़ी बड़ी कंपनी
होती है, बैंक
होती है, उनके
लिए डाटा काफी
ज्यादा इंपॉर्टेंट होता है।
सोचो किसी बैंक
की वेबसाइट को
किसी हैकर ने
हैक कर ली।
तो बैंक को
करोड़ों रुपए का
नुकसान हो जाएगा
।या फिर Amazon, Flipkart या
फिर फेसबुक जैसी
बड़ी कंपनी है,उनके सर्वर
पर अगर किसी
हैकर ने अटैक
किया और उनके
सर्वर को हैक
किया ।तो उनको
कितने करोड़ों रुपए
इसका लॉस होगा।
2. साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर का काम क्या होता है?
ये जो हैकर
होते है वह
इंटरनेट का गलत
इस्तेमाल करते हैं।
इन गतिविधियों पर
नजर रखने का
काम और हैकर
को रोकने का
काम साइबर सिक्योरिटी
ऑफिसर का होता
है।
अभी के समय
में पूरी दूरियां
इंटरनेट का यूज
बहुत ही तेजी
से कर रही
है, ऐसे में
हर दिन नए
नए cyber-attacks भी हो
रहे हैं ।और
साइबर अपराध भी
होते जा रहे
हैं।
3. Cyber सिक्योरिटी ऑफिसर में स्कोप कितना है ?
आज के इस डिजिटल दुनिया को हैकिंग से बचने की बहुत ही बड़ी चुनौती है। गवर्नमेंट बैंक्स एंड कंपनी को इंटरनेट और डाटा को सिर्फ और सुरक्षित रखने के लिए वहत सारे उपाय और नए-नए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल लेती है ।और साइबर एक्सपर्ट्स की मदद लेती है। इसके लिए वह कितनी भी पैसे देने के लिए तैयार होती है ।क्योंकि हर एक बैंक को, कंपनी को उनका डाटा इंपॉर्टेंट होता है। इसके वजह से बड़ी बड़ी कंपनी साइबरसिक्योरिटी की मांग कर रही है। और वह इसके लिए कितने रूपीस भी देने के लिए तैयार होती है। इसलिए साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर के जॉब पर करियर स्कोप काफी अच्छा है ।और यह जॉब आपको हर महीने लाखों रुपए की सैलरी दे सकता है।
4. Cyber Attack & Cyber Crime
अभी हम जान
लेते हैं कि
cyber-attacks क्या होते हैं
?और साइबर क्रिमिनल्स
किसे कहते हैं?
अब तो हम
लोगों को आस-पास ही
साइबर फ्रॉड की
घटनाएं सुनने के लिए
मिल जाती है।
एक रिपोर्ट की
मानें तो इंडिया
में साइबर हमले
काफी तेजी से
बढ़ रहे हैं
,और ऐसा कोई
भी दिन नहीं
है जिस दिन
साइबर अटैक ना
हुआ हो ।इंटरनेट
और स्मार्टफोन पर
निर्भरता बढ़ने के कारण
हमारे देश में
cyber-attacks दिन पर दिन
बढ़ते जा रहे
हैं।
साइबर अटैक या फिर साइबर फ्रॉड के जरिए लोगों और बैंक से लाखों-करोड़ों रूपीस की रकम निकाली जा सकती है।हैकर की संख्या बढ़ने के कारण साइबर एक्सपर्ट्स की भी जरूरत बढ़ती जा रही है। आज के समय में हर एक कंपनी और आईटी कंपनी को साइबर एक्सपर्ट की जरूरत पड़ेगी । बैंक और कंपनी के सरवर ही नहीं बल्कि लोगों की सोशल मीडिया अकाउंट भी ये हैकर अभी हैक करने लगे हैं और उनका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। और इसी प्रकार से पैसे कमा रहे हैं । यह जो क्रिमिनल एक्टिविटी है, इसको क्रिमिनल फ्रॉड, साइबर अटैक या फिर हैकिंग कहीं जाती है।
5. Course For Cyber Security
अभी हम जान
लेते हैं कि
एक साइबर सिक्योरिटी
ऑफिसर बनने के
लिए। आपको क्या
एजुकेशन लेना पड़ेगा?
कौन सा कोर्स
करना पड़ेगा? और
उस कोर्स की
कितनी फिर आएगी?
एक साइबर सिक्योरिटी
ऑफिसर बनने के
लिए आपको बेसिकली
10थ पास out करना
होता है। उसके
बाद आपको साइंस
की स्कीम में
एडमिशन लेना होता
है। ध्यान रहे
कि आपके साइंस
की स्ट्रीम में
फिजिक्स ,केमेस्ट्री ,मैथ यह
तीन सब्जेक्ट कंपलसरी
हो। अगर आपने
गलती से पीसीबी
सब्जेक्ट के साथ
12थ पास आउट
किया है तब
आप साइबर सिक्योरिटी
ऑफिसर बन सकता
है। लेकिन मैं
आपको रिकमेंट करूंगा
कि आप पीसीएम
सब्जेक्ट लो। क्योंकि
इसमें मैथमेटिक्स रहेगा
और मैथमेटिक्स काफी
ज्यादा इंपॉर्टेंट होता है
हैकिंग के क्षेत्र
में।
तो इसलिए पीसीएम सब्जेक्ट लो और ट्वेल्थ पास करो। ट्वेल्थ पास आउट होने के बाद मार्केट में कई प्रकार की कोर्स होते हैं साइबरसिक्योरिटी ऑफिसर बनने के लिए। एक साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर बनने के लिए कंप्यूटर का बहुत ही अच्छा नॉलेज होना चाहिए और आपको पहले एक प्रोग्रामर बनना पड़ेगा। प्रोग्रामर बनने के लिए आप 3 साल का बीएससी कंप्यूटर साइंस का कोर्स कर सकते हो। या फिर आप 4 साल का ब.टेक का कोर्स भी कर सकते हो।
ट्वेल्थ के बाद
इन दोनों में
से कोई भी
एक कोर्स आप
कंप्लीट कर लीजिए।
यह कोर्स कंप्लीट
कर लेने के
बाद आप एक
प्रोग्रामर बन जाओगे।
प्रोग्रामर यानी आप
एक सॉफ्टवेयर डेवलपर
बन जाओगे और
इन कोर्स के
अंदर आपको कंप्यूटर
लैंग्वेज, डेटाबेस, सर्वर बेस,
कंप्यूटर एथिक्स एंड प्राइवेसी,
कंप्यूटर फॉरेंसिंग, ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड नेटवर्क सिक्योरिटी
साइबर लॉ ,डिजिटल
फोरेंसिस, डाटा माइनिंग,
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट ,रिसर्च एनालिसिस
,इंफॉर्मेशन insurance, वेबसाइट डिजाइनिंग, एप
डेवलपमेंट, ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग
लैंग्वेजेस, टेलीकम्युनिकेशन सिस्टम, ऑनलाइन बैंक,
क्रेडिट कार्ड एंड यूपीएस
सिक्योरिटी, सोशल इंजीनियरिंग,
सिक्योरिटी ऑफ सोशल
मीडिया एंड windows, गाइड लाइन
सिक्योरिटी ऑफ पासवर्ड
एंड वाईफाई सिक्योरिटी,
इंफॉर्मेशन अबाउट साइबर स्पेस,
इन टॉपिक पर
डिटेल में नॉलेज
दिया जाता है
।और यही नॉलेज
आगे जाकर आपको
एक पर्फेक्ट साइबर
सिक्योरिटी ऑफिसर बनाता है।
और यही जानकारी
आपको आगे जाकर
मदद करेगी जिसको
यूज करके आप
इन cyber-attacks को रोक
सकते हो। इन
दोनों में से
कोई भी एक
कोर्स कंप्लीट कर
लेने के बाद
आपको 1 से 2 साल
का साइबरसिक्योरिटी का
कोर्स करना पड़ेगा।
उसके लिए आप
एमटेक इन साइबरसिक्योरिटी
कर सकते हो
या फिर आप
1 से 2 साल का
डिप्लोमा इन साइबर
सिक्योरिटी ऑफिसर का कोर्स
भी करके एक
साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर
बन सकते हो।
या फिर आप
अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट
कर लेने के
बाद सर्टिफाइड एथिकल हैकर कभी
कोर्स कर सकते
हो।
आज मार्केट में
एक साइबर सिक्योरिटी
ऑफिसर बनने के
लिए कई प्रकार
के अलग-अलग
कोर्स अवेलेबल है।
इनमें से कोई
भी एक कोर्स
कंप्लीट कर लेने
के बाद आप
एक साइबर सिक्योरिटी
ऑफिसर बन जाओगे।
लेकिन बात एंड
में आती है
स्किल के ऊपर,
कि आपका ये
जो माइंडसेट है।
वह कितना शार्प
है। आपको कंप्यूटर
लैंग्वेज के बारे
में कितना पता
है? आपके अंदर
कौन-कौन सी
स्किल्स है? आपके
स्किल्स को देखते
हुए ही आपको
फ्यूचर में जॉब
मिलने वाला है।
6. Fees
अगर हम बात करें इन कोर्स की फीस के बारे में, तो साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर की जो भी courses है उन courses की फीस ₹70000 से लेकर ₹150000 तक की होती है ।और जो भी बड़े-बड़े इंस्टिट्यूट होते हैं वह ₹200000 से लेकर ₹400000 तक की फीस पूरी कोर्स के लिए चार्ज करते हैं। अगर आपको और डिटेल में जानकारी चाहिए साइबर सिक्योरिटी के बारे में आपको और डिटेल में सीखना है तो आप पीएचडी भी कर सकते हो साइबरसिक्योरिटी के कोर्स में। पीएचडी कर लेने के बाद आप को बड़ी आसानी से बड़ी बड़ी कंपनी में जॉब करने के लिए मिल जाएगा ।
7.Jobs & Salary
तो अभी हम
लोग जान लेते
हैं कि एक
साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर
बनने के बाद
आपको कहां पर
जॉब मिलेगा और
उन पोस्ट पर
आपका काम क्या
होगा। और वहां
पर आपको कितने
रूपीस की सैलरी
मिलेगी?
आपने movies में देखा
होगा कि एक
साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर
चंद मिनटों में
किसी बड़े सर्वर
को हैक कर
लेते हैं। साइबर
सिक्योरिटी ऑफिसर भी एक
हैकर होते हैं,
लेकिन यह एक
अच्छा हैकर होते
है। जो बुरे
हैकर को पकड़ने
के लिए कंपनी
का साथ देते
हैं। साइबर सिक्योरिटी
का कोर्स कंप्लीट
कर लेने के
बाद और आपके
अंदर अगर अच्छी
स्किल्स है तो
आप सिक्योरिटी एडमिनिस्ट्रेटिव,
सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर डेवलपर, सिक्योरिटी
इंजीनियर, साइबर सिक्योरिटी आर्किटेक्चर,
साइबर लॉयर, साइबर
कंसलटेंट, लीगल एडवाइजर,
साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर
जैसी पोस्ट पर
काम कर सकते
हो। अगर कंपनी
की बात करें
तो आप गूगल,
फेसबुक, एचडीएफसी बैंक, अमेजॉन,
आईबीएम, टाटा कंसलटेंसी
सर्विसेज, कॉग्निजेंट टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस,
पीडब्ल्यू सी जैसी
बड़ी-बड़ी कंपनि
में साइबर सिक्योरिटी
ऑफिसर के पोस्ट
पर जॉब हासिल
कर सकते हो।
अगर हम बात
करे सैलरी की
तो ये डिपेंड
करती है आप
कितने बड़े ऑर्गेनाइजेशन
के लिए काम
कर रहे हो।
अगर मैं आपको
एक गूगल की
साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर
की सैलरी बताओ
तो आप की
होसे उड़ जाएंगे।
गूगल बहुत ही
बड़ी कंपनी है
और इनकी इंटरव्यूज
भी काफी ज्यादा
डिफिकल्ट होते हैं।
लेकिन अगर आपके
अंदर वह जज्बा
है, आपके अंदर
ओं क्वालिटी है
तो आप गूगल
के इंटरव्यू पास
आउट कर लेते
हो और आप
गूगल में as a cyber सिक्योरिटी
ऑफिसर की पोस्ट
पर काम करते
हो ,तो आप
हर महीने ₹45 लाख की
सैलरी पर मंथ
दी जाएगी ।जो
बढ़कर 4 करोड रुपए
पर मंथ की
भी होती है।
अगर आप अमेजॉन
,आईबीएम, फेसबुक, एचडीएफसी बैंक
जैसी कंपनीज में
साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर
की पोस्ट पर
जॉब हासिल कर
लेते हो तो
इन कंपनी मैं
आपको डेढ़ लाख
रुपए से लिखी
₹2000000 रुपए
की सैलरी पर
मंथ दिया जाती
है। डिपेंड करता
है कि आपके
अंदर कितनी अच्छी
क्वालिटी है ,आपके
अंदर कौन-कौन
सी स्केल है।
लेकिन अगर हम बात करे एकदम छोटी से छोटी कंपनी की ,तो उस कंपनी में भी as a प्रेशर एक साइबर सिक्योरिटी ऑफिसर को ₹50000 की सैलरी दी जाती है और जैसे उसके पास 3 तो 5 इयर्स का एक्सपीरियंस आ जाएगा फिर अगर उसने किसी बड़ी कंपनी में जॉब हासिल की तो वहां पर हर महीना उसको 5 लाख rupees से लेकर 4 करोड़ रूपीस की सैलरी दिया जाएगा। क्युकी कम्पनी को उनका डेटा काफी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होता है ओर उस डेटा को सिक्योर करने के लिए कंपनी लाखो ओर करोड़ो रुपया इन्वेस्ट करने के लिए रेडी रहते है।इसलिए साइबर सिक्योरिटी एक अच्छा कैरियर ऑप्शन है।
Post a Comment
0 Comments