आप तो कवि ना कवि Aerospace space इंजीनियरिंग के बारे मे सुने होंगे।आज की इस आर्टिकल मैं आप सभी फुल डिटेल में जान पाएंगे कि aerospace इंजीनियर क्या होता है? aerospace इंजीनियर का काम क्या होता है? aerospace इंजीनियरिंग में करियर स्कोप कितना है? aerospace इंजीनियर बनने के बाद आप ISRO एंड NASA में कैसे जॉब अप्लाई कर सकते हो? aerospace इंजीनियर बनने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है? aerospace इंजीनियर बनने के लिए क्या एजुकेशन लेना पड़ेगा? aerospace इंजीनियर बन जाने के बाद आपको कहा कहां पर जॉब मिलेगा? aerospace इंजीनियर बनने के बाद आपको पर मंथ कितने रूपीस की सैलरी दी जाएगी? यह सभी टॉपिक के ऊपर आज की आर्टिकल में फुल डिटेल में बात करेंगे। तो जान लेते हैं एयरोस्पेस इंजीनियर के करियर के बारे में।
1.Career Scope in Aerospace Engineering
सबसे पहले हम
यह जान लेते
हैं कि एयरोस्पेस
इंजीनियरिंग में करियर
स्कोप कितना है।
आज के समय
में aerospace इंजीनियर की काफी
डिमांड है। इस
क्षेत्र में करियर
का काफी अच्छा
scope है। aerospace इंजीनियर बन जाने
के बाद आप
ISRO ,NASA ,नेशनल एयरोनॉटिकल लैबोरेट्रीज, टाटा
एडवांस्ड सिस्टम्स, महिंद्रा aerospace, एयर
इंडिया, सिविल एविएशन डिपार्टमेंट,
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ,डिफेंस
रिसर्च एंड डेवलपमेंट
लैबोरेट्री जैसे बड़ी
बड़ी कंपनी में
जॉब हासिल कर
सकते हो।
इसके साथ-साथ
आप वायुसेना और
फ्लाइट इंजीनियर के तौर
पर भी जॉब
हासिल कर सकते
हो। अगर आपको
अंतरिक्ष की सैर
करनी है, या
फिर आपको अंतरिक्ष
के रहस्य को
सुलझाने में मजा
आता है। तो
आप एयरोस्पेस इंजीनियर
बन सकते हो।
2. Work of Aerospace Engineer
Aerospace इंजीनियर
का मुख्य काम
space craft,एयर क्राफ्ट, उपग्रह, रोबोट्स,
मिसाइल, विमान, हेलीकॉप्टर डिजाइन
करना होता है।
एयरोस्पेस इंजीनियर बन जाने
के बाद आप
एयरोस्पेस डिजाइनर ,एयरक्राफ्ट प्रोडक्शन
मैनेजर, मैकेनिकल डिजाइन मैनेजर,
असिस्टेंट टेक्निकल ऑफीसर ,एयरोस्पेस
इंजीनियर जैसे बड़े-बड़े पोस्ट
पर job हासिल कर सकते
हो।
Aerospace इंजीनियरिंग का कोर्स
कंप्लीट करने के
बाद आप इंडिया
में तो जॉब
हासिल कर सकते
हो। इसके साथ
ही आप विदेश
में जितने भी
बड़ी-बड़ी एयरोस्पेस
कंपनीज है, वहां
पर भी आप
जॉब हासिल कर
सकते हो।
कुल मिलाकर कहने
की बात यह
है कि, aerospace इंजीनियर
बन जाने के
बाद काफी अच्छे
करें और ऑप्शन
आपके सामने निकल
कर आ जाते
हैं ।तो aerospace इंजीनियरिंग
में काफी अच्छा
स्कोप है।
3.Eligibility for Aerospace Engineering
अभी हम लोग जान लेते हैं कि aerospace इंजीनियर बनने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है? एक aerospace इंजीनियर बनने के लिए आपको पहले 12वीं पास करनी है साइंस की स्कीम से .और आपके साइंस की स्ट्रीम में फिजिक्स, केमिस्ट्री एंड मैथ की सब्जेक्ट होनी चाहिए। मतलब बायोलॉजी सब्जेक्ट लेने वाला स्टूडेंट्स फ्यूचर में aerospace इंजीनियर नहीं बन सकता है।क्योंकि aerospace इंजीनियर बनने के लिए मैथमेटिक्स होना काफी जरूरी है ।और आप मैथमेटिक्स में काफी स्ट्रांग होनी चाहिए।
अगर आपका मैथमेटिक्स स्ट्रांग नहीं है तो ,आपको aerospace इंजीनियरिंग में काफी डिफिकल्ट फेस करनी पड़ेगी। तो आपको 12वीं पास करनी है साइंस की स्कीम से ।आपको पीसीएम सब्जेक्ट के साथ 12वीं पास करनी है। 12वीं पास कर लेने के बाद आपको IIT JEE की एंट्रेंस एग्जाम देनी है। विदाउट एंट्रेंस एग्जाम आपको aerospace इंजीनियरिंग के लिए एडमिशन नहीं मिलेगा। ध्यान रखो कि आपको JEE एंट्रेंस एग्जाम देनी है। यह तीन मिन क्राइटेरिया से जिनको आप को फॉलो करना है।
4. Course & Fees for Aerospace Engineer
तो अभी हम जान लेती है कि एक aerospace इंजीनियर बनने के लिए हमें कौन सा कोर्स करना पड़ेगा ? एंड उस कोर्स की कितनी फीस आएगी। aerospace इंजीनियर बनने के लिए आपको बी टेक इन aerospace इंजीनियरिंग, या फिर BE इन aerospace इंजीनियरिंग का कोर्स कंप्लीट करना है। यह दोनो कोर्स 4 साल के होते हैं। इन 4 सालों के अंदर आपको aerospace इंजीनियर की सारी नॉलेज दी जाएगी। अभी मन में सवाल आता है कि अगर आपको फ्यूचर में NASA, ISRO,स्पेस X जिसे बड़ी बड़ी कंपनी में जॉब हासिल करनी होगी तो कैसे जॉब हासिल कर सकते हैं । तो मैं आपको बता देता हूं कि अगर आपको NASA, ISRO,स्पेस X जैसे बड़ी बड़ी कंपनी में जॉब हासिल करनी है तो, उसके लिए आपको अपने 12वीं साइंस की स्कीम से पास कर लेने के बाद JEE MAIN अच्छी मार्क से पास करनी है।
उसके बाद JEE एडवांस भी
बहुत ही अच्छे
मार्क्स से पास
करनी है। और
JEE Main एंड JEE एडवांस प्रॉपर WAY से
पास करने के
बाद आपको किसी
भी बड़े आईआईटी
कॉलेज के अंदर
एडमिशन लेना है।
अगर आप आईआईटी
मद्रास, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी
कानपुर, आईआईटी गोरखपुर जैसे
बड़े-बड़े कॉलेज
से अपनी BE, ब.टेक की
डिग्री हासिल कर लेते
हो, तो आपको
फ्यूचर में ISRO या फिर
NASA या फिर SPACEX जैसे बड़ी
बड़ी कंपनी में
जॉब हासिल हो
जाएगी। अदर वाइज
आपको एयर इंडिया,
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ,टाटा
एडवांस सिस्टम, महिंद्रा एयरोस्पेस,
नेशनल एयरोनॉटिकल लैबोरेट्रीज,
डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट
लैबोरेट्री जैसे कंपनी
में जॉब हासिल
हो जाएगी ।
अगर आपको बड़े
से बड़े कंपनी
में जॉब हासिल
करना है तो
ध्यान रखो कि
आपको यह जो
कोर्स है ये
ओनली आईआईटी कॉलेज
से ही पास
करनी है। अगर
आप नॉर्मल कॉलेज
से भी इन
कोर्स को पास
कर लेते हो
तो कोई प्रॉब्लम
नहीं है, लेकिन
आपका दिमाग, आपका
माइंड इतना साफ
होना चाहिए कि
आपको NASA ,ISRO के अंदर
जॉब मिल जाए।
क्योंकि उनके इंटरव्यू
वही स्टूडेंट दे
सकते हैं जो
आईआईटी के कॉलेज
से पास आउट
कर चुके हैं।
अदर वाइज नाश्ता
एंड ISRO को छोड़कर
भी कई सारी
बड़ी-बड़ी कंपनी
से जहां पर
भी आप अपनी
लाइफ सेट कर
सकते हो।
FEES
अगर हम इन कोर्स की फीस की बात करें तो आईआईटी कॉलेजेस के अंदर पर ईयर इन कोर्स के लिए ₹300000 तक की फीस देनी पड़ती है। ये 4 साल का कोर्स होता है । ओर इन चार सालों में लगभग 12 से 13 लाख रुपीस की फीस Aerospace इंजीनियर बनने के लिए आईआईटी जैसे कॉलेज में देनी पड़ती है। अगर हम लोग नॉर्मल कॉलेजेस की बात करे तो वहां पर आपको 1लाख से ₹1.5 लाख की फीस पर ईयर देनी होती है। मतलब 4 साल का Aerospace इंजीनियरिंग का कोर्स कंप्लीट कर लेने के लिए आपको लगभग 5 से 6 लाख रूपीस की फीस आपको नॉर्मल college में देनी पड़ेगी।
5. Job Opportunities in Aerospace Engineer
अभी जान लेती है कि एयरोस्पेस इंजीनियर बन जाने के बाद हम लोग कौन से पोस्ट पर जॉब हासिल कर सकते हैं । ज्यादातर Aerospace इंजीनियर सरकारी एजेंसी और मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज के अंदर काम करते हैं। जहां पर उनको Aerospace डिजाइनर, एयरक्राफ्ट प्रोडक्शन मैनेजर, मैकेनिकल डिजाइन मैनेजर, असिस्टेंट टेक्निकल ऑफीसर, Aerospace इंजीनियर जैसे बड़े-बड़े पोस्ट पर जॉब दी जाती है। अगर हम लोग सैलरी की बात करें तो as a fresher एक Aerospace इंजीनियर को ₹35000 की सैलरी दी जाती है । जैसे उसके पास 2 इयर्स का एक्सपीरियंस आ जाता है तो उसको ₹60000 की सैलरी पर मंथ दी जाती है।
जिससे उसके पास 5years का एक्सपीरियंस आ जाता है तो एक Aerospace इंजीनियर को ₹90000 से लेकर ₹100000 की सैलरी दी जाती है। जैसे उसके पास 5 टू 8 साल का एक्सपीरियंस आ जाता है तो उसको छोटी से छोटी कंपनी में ₹150000 से लेकर ₹200000 की सैलरी दी जाती है। अगर आपको ISRO,NASA,SPACEX जैसे बड़ी बड़ी कंपनी में Aerospace इंजीनियर की पोस्ट पर जॉब हासिल हो जाती है तो आपको पर मंथ ₹250000 रुपए से लेकर ₹300000 की सैलरी दी जाती है । यह सैलरी आपके एक्सपीरियंस के ऊपर डिपेंड करती है।
Post a Comment
0 Comments