Type Here to Get Search Results !

Computer Hardware Course Details, Salary, Job Profile, in hindi


Computer Hardware Course Details,Salary,Jobs
Computer Hardware Course Details Salary Jobs in hindi

आप सभी लोग जानते ही हैं कि computer का हमारे जीवन में क्या महत्व है। क्योंकि बिना computer के हम कुछ भी काम नहीं कर पाते। और साथ ही computer इतना आवश्यक हो गया है कि आजकल हर एक घर में computer उपलब्ध होता है। क्योंकि हमारा देश internet या computer के क्षेत्र में बहुत ही आगे निकल चुका है। इसलिए हमारा देश digital हो गया है। और इस digital देश में computer का होना बहुत ही important हो चुका है। जिस तरीके से इस दुनिया में computer important है उसी तरीके से दुनिया में computer hardware engineer भी उतना ही important है। क्योंकि अगर हमारा computer खराब हो जाता है या फिर उसमें कोई भी खराबी आती है। तो उस computer को only computer hardware engineer ठीक कर सकता है।

इसलिए computer hardware engineer की demand कुछ अधिक ही बढ़ गई है। और अगर आप भी future में एक computer hardware engineer बनने के बारे में सोच रहे हो। तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा कार्य option साबित हो सकता है।

तो आज  मैं आप सभी को पूरी detail में बताने वाला हूं कि computer hardware engineer क्या होता है? Computer hardware engineer का काम क्या होता है? Computer hardware engineer  के अंदर हमें क्या सिखाया जाता है? Computer hardware engineer बनने के लिए क्या eligibility criteria है? यानी कौन सा student computer hardware engineer  बन सकता है। Computer hardware engineer बनने के लिए कौन से course इस market में अवेलेबल है। Computer hardware engineer बन जाने के बाद आपको कौन सी company में job मिलेगी। कौन सी post पर job मिलेगी। वहां पर per month कितने rupees की salary मिलेगी। और end में,मे आपको यह भी बताऊंगा यह computer hardware engineer बन जाने के बाद आप कौन से business start करके लाखों रुपए की कमाई हर महीना कर सकते हो। तो चलो जानलेते हैं Computer hardware engineer के बारे में full details

1. What is Computer Hardware Engineer?

सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि, computer hardware engineer क्या होता है? और computer hardware engineer का काम क्या होता है? में आपको special भाषा में बता देता हूं कि computer hardware engineer उसे कहा जाता है, जो computer के सभी part की जानकारी रखता है। और computer की सारी problem को solve कर सकता है।

2. Work of Computer Hardware Engineer

Computer hardware engineer computer से जुड़े सभी hardware के काम करता है। जैसे कि computer में networking, computer में chip memory से related काम, computer के पूर्वजों की मरम्मत करना, Computer में motherboard से related काम, computer hard disk से related काम ,computer को assemble करना, operating system को install करना Network तैयार करना, operating system को update करना, जैसे काम hardware में शामिल होते हैं। और computer के अंदर होने वाली छोटी से छोटी problem से लेकर बड़ी से बड़ी problem को solve करने वाले person को computer hardware engineer कहा जाता है। अगर आप भी computer hardware engineer में intrest रखते हो ,तो आप इस क्षेत्र में बड़ी आसानी से career बना सकते हो।

3. What We Will Learn

अभी हम यह जान लेते हैं कि computer hardware engineering के अंदर हमें क्या सिखाया जाता है। computer hardware engineer  के course के अंदर आपको full deep में computer से related सारी जानकारी दी जाती है। जिससे कि computer assembling, maintanence and troubleshooting, data communication,and computer network, information security, design of microprocessor and microcontroller based system, operating system and designing of logical system and computer .और इस course के अंदर आपको basic knowledge से लेकर higher level की knowledge दी जाती है।

Computer software engineer बन जाने के बाद आप computer से related कोई भी problem झट से solve कर सकती हो। क्योंकि computer से related आपको सारी जानकारी course के अंदर दी जाती है।

4. Eligibility For Computer Hardware

अभी हम जान लेते हैं की computer hardware engineer  बनने के लिए क्या eligibility criteria है। कौन सा student कौन सा course करने के लिए eligible है। इस course को करने के लिए eligibility जो है वह course पर depend करती है। अलग-अलग course के लिए अलग-अलग eligibility criteria है।

अगर आपने 10th time pass out किया है तो आप 10th के बाद DIPLOMA course करने के लिए eligible हो। लेकिन अगर आपको engineering का course करना है, तो उसके लिए आप को minimum 12th pass out होना पड़ेगा, वह भी science की stream से। और science stream में भी, PCM subject- Physics, chemistry, math subject आपके syllabus के अंदर होनी चाहिए।

लेकिन बोहुत सारे ऐसे college है, जो PCB student को भी entry दे देते हैं। और PCB subject लेने वाला student भी computer hardware engineer बन सकता है।

लेकिन अगर आपका dream 10th में ही fix है कि आपको future में computer hardware engineer बनना है ।तो आप 11th and 12th में mathematics subject जरूर ले लेना। और commerce and arts वाले student 12th के बाद computer hardware engineering का course नहीं कर सकता। अगर आप arts and commerce  की student हो और आपको एक computer hardware engineering का course करना है, तो आप 10th के basis पर Diploma in hardware engineering के कोर्स के लिए एडमिशन ले सकते हो। लेकिन आप degree course के लिए eligible नहीं हो। Degree course only science का student ही कर सकता है। और इस course को करने के लिए minimum 50% mark आपको 12th में या फिर 10th में लाना कंपलसरी है।

अगर आप Diploma का course करना चाहते हो तो Diploma के लिए कोई entrance exam नहीं है। लेकिन अगर आप एक science stream के student हो और आपको future में BE या फिर Btech का course करना है। तो उसके लिए आपको JEE entrance exam देना compulsory है। अगर आपको computer के अलावा Mobile repairing में भी intrest है तो आप Mobile repairing के course भी कर सकते हो। ये Eligibility criteria है, एक hardware engineer बनने के लिए

5. Courses For Computer Hardware Engineer

अभी हम जान लेते हैं कि एक computer hardware engineer बनने के लिए market में कौन से courses available है। और कौन सा course आपके लिए best रहेगा।Computer hardware engineer बनने के लिए India में अलग-अलग courses बनाए हैं। जिस में Diploma, under graduation, Post graduation और PhD level तक की courses  भी available है। मैं आपको 1 by 1 सारे courses explain करता हूं।

a. Diploma

सबसे पहले मैं आपको ऐसे courses बताऊंगा जो course आप 10th के बाद directly कर सकते हो। जिसको Diploma course कहा जाता है।यह जो Diploma के course आपको बताने वाला हु यह सारे students कर सकते हैं। 10th पास होने वाला, commerce वाला, arts वाला और चाहे तो science वाले student बी ये course कर सकता है।

Diploma के course की list कुछ इसआ प्रकार है। आप 10th के बाद Diploma in IT- Information technology का course कर सकते हो।Diploma in IT and networking  का course कर सकते हो। आप Diploma in computer hardware engineering and networking का course कर सकते हो। आप Diploma in computer hardware maintenance का course कर सकते हो। ये Diploma की चार बहुत ही ज्यादा popular courses है। जिनको computer hardware engineer बनने के लिए वह सारे student करते हैं। अगर मैं आपको इनमें से कोई एक course suggest करू तो आप Diploma in hardware and networking का course करो। यह course कर लेने के बाद आप बहुत ही अच्छे computer hardware engineer बन जाओगे।

यह Diploma कि जितने भी course से यह सारे course से 1 साल से लेकर 3 साल के होते हैं। इन course की fees की बात करें तो इन course को करने के लिए पर ईयर ₹50000 से लेकर ₹7000 तक की fees देनी पड़ सकती है। यह fees college to college अलग हो सकती है।

b.Degree Course After 12th

अगर आप 12वीं science की stream से complete की है। तो इन course इसको करके आप एक software engineer बन सकते हो। जो courses कुछ इस प्रकार है,Bsc in computer hardware and networking, Bsc in computer hardware engineering, Btech in computer hardware engineering, Btech in computer hardware and networking and BE in computer hardware engineering

इनमें से अगर मैं आपको कोई एक course suggest करू तो, Bsc in computer hardware and networking का course करके आप बोहोत अच्छे computer hardware engineer बन जाओगे। इन course की fees की बात करें। तो इस course को करने के लिए आपको per ईयर ₹50000 से ₹60000 तक की fees देनी पड़ सकती है। यह सारे course से लगभग 3 से 4 years के होते हैं। और इन courses में आपको full deep में knowledge दी जाती है। जिसकी वजह से future में आपको एक अच्छी salary package दी जाती है। जहां पर Diploma के student को कम rupees की salary मिलती है।

c. PG Diploma After Degree

अगर अप graduation complete किया है। और उसके बाद आपके मन में इच्छा जागृत होती है कि आपको future में एक hardware engineer बनना है। तो उसके लिए आप Post graduation in hardware and networking का course करके computer hardware engineer बन सकते हो। तो यह कुछ popular courses थे एक computer hardware engineer बनने के लिए।

6. Companies, jobs, & Profile, Salary

अभी हम ये जान लेते हैं, यह computer hardware engineer बन जाने के बाद हम कौन  सी company में किन post पर job कर सकते हैं? और वहां पर हमें per month कितने rupees की salary मिलेगी?

हम सभी लोग जानते हैं कि दिन पर दिन computer का इस्तेमाल बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। क्योंकि दुनिया में ऐसा कोई sector नहीं है। जहां पर computer का इस्तेमाल ना होता हो। और साथ ही^ पूरी दुनिया में computer का इस्तेमाल इतना तेजी से हो रहा है कि, जाहिर सी बात है कि computer में किसी ना किसी तरह की खराबी तो जरूर आती होगी। हर एक जितनी भी छोटी और बड़ी IT company से या फिर कोई भी government और private कोई भी company है। हर company के अंदर computer की requirements होती है। और हर एक computer को ठीक करने के लिए एक computer hardware engineer की जरूरत पड़ जाती है।

रही बात companies की तो companies में आप TCS कंपनी, INFOSYS, HCL, WIPRO, TECH MAHINDRA ,LNT, ISRO, EICL, DRDO,BHEL, MICROSOFT, FACEBOOK, GOOGLE, ORACLE,YAHOO,IBM,amazon जैसी दुनिया में जितने भी बड़ी बड़ी कंपनी से ,उन सभी कंपनी के अंदर आप job हासिल कर सकते हो।

और आप इन सारी companies में system engineer, hardware engineer, network, administrator,Technical support, system administrator, technician field service, administrator ,help desk technician, IT technician के job profile पर job हासिल कर सकते हो।

और सैलरी की बात करें तो एक computer hardware engineer को per month minimum 30000 की salary मिलती है। और maximum बहुत ही बड़ी company में computer hardware engineer को per month 80000 से लेकर ₹100000 की salary भी दी जाती है। Depend करता है कि वह दिन में या फिर महीने में कितने computer या फिर laptop repair करता है। या फिर वह कौन सी service दे रहा है, या फिर कौन सा काम कर रहा है। आप अपना खुद का एक business भी open कर सकते हो। जिस business के अंदर आप अपना खुद का computer hardware का shop डाल सकते हो। जहां पेर freelancer होते हैं ,या फिर कुछ ऐसे लोग होते हैं जो उनकी day to day life में laptop या फिर computer का खूब इस्तेमाल करते हैं।

उन सभी लोगों को आपकी जरूरत है। और बहुत सारे लोगों का अपना laptop या फिर computer 6 महीने में एक बार या फिर साल में दो से तीन बार खराब हुई जाता है। तो उस समय सारे लोग आप ही के पास आएंगे। और उस समय आप उनको जो भी उनकी problem है, उनके हिसाब से पैसे charge कर सकते हो। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.