Type Here to Get Search Results !

Company Secretary Course Details Jobs Salary in Hindi

Company Secretary Course Details, Jobs, Salary

Company Secretary Course Details Jobs Salary in Hindi

समय के साथ-साथ अभी जो आने वाले student हे वह अपनी life में doctor  और engineer के बजाय कुछ हटके करना चाहते हैं। जिससे कि company secretary company secretary आज कई सारी युवाओं को अपनी और आकर्षित कर रहा है। जिसमें सम्मान के साथ-साथ एक अच्छी salary भी मिल रही है। जिसके कारण आज company secretary कई सारी students की पहली पसंद बन चुकी है।

आज मैं आप सभी को बताऊंगा कि company secretary क्या होता है? Company secretary का काम क्या होता है? Company secretary बनने के लिए आपके अंदर कौन-कौन सी चीज होनी चाहिए? Company secretary बनने के लिए आपको कौन सा course करना पड़ेगा? उसको करने के लिए कितने rupees की fees जाएगी? और last में आपको यह भी बताऊंगा कि Company secretary बनने के बाद आपको कितने rupees की salary per month मिलेगी? और आप अपना career किन बाहरी देशों में जाकर set कर सकते हो? इसके बारे में बतानाचोलो शुरुआत करते हैं और जान लेते हैं Company secretary के बारे में पूरी detail में

1. What is Company Secretary

सबसे पहले हम लोग जान लेते हैं कि Company secretary क्या होता है? और company secretary का काम क्या होता है? Company secretary का short form CS होता है, जिसको हिंदी में company का सचिव भी कहा जाता है। Company secretary company का बड़ा और सम्मानित पद होता है। हर एक छोटी और बड़ी company को एक company secretary की आवश्यकता होती है। Company के सभी administrative वर्ष की responsibility company secretary की होती है।

2. Work of Company Secretary

Company secretary का मुख्य काम company में कानून का पालन हो रहा है या फिर नहीं हो रहा है, Company सरकार के नियमों के अनुसार चल रही है कि नहीं चल रही,Company का विकास किस देश में सबसे ज्यादा हो रहा है ,और इसके अलावा company secretary Board of directory के chief advisor के रूप में भी कार्य करती है। जो financial report बनाने में ,business करने में, corporate strategies विकसित करने में, और company के खराब स्थितियों से निपटने के रास्ते से जाते हैं। और इस तरीके से अनेक गतिविधियों की देखरेख करने की जिम्मेदारी company secretary की होती है।

3.Skill for Company Secretary

तो अभी हम जान लेते हैं की एक company secretary बनने के लिए आपके अंदर कौन-कौन सी चीज होनी चाहिए। company secretary बनने के लिए आपके अंदर communication skill, excellent knowledge about company law, complain solving attitude, time management skill,Multitasking skill, good learner होने चाहिए। अगर आपको future में एक अच्छा company secretary बनना है। तो यह सारे skill आपके अंदर होनी चाहिए।

4. Company Secretary Course,Fees,Steps

अभी हम लोग जान लेते है एक company secretary बनने के लिए हमें कौन सा course करना पड़ेगा। और उसको कितने rupees की fees जाएगी। company secretary बनने के लिए दो आसान तरीके हैं। एक तो आप 12 भी किसी भी stream से pass करो ,या फिर आप अपना graduation किसी भी stream से पास करो। अगर आपने अभी 12वीं pass की है, तो आपकी अगले steps क्या होंगे वह मैं आपको अभी बता रहा हूं। और अगर आपने अभी अपना graduation complete किया है तो उसके steps क्या होंगे यह भी मैं आपको अभी बता रहा हूं

सबसे पहले जान लेते हैं, अगर आपने अभी 12वीं pass किया है तो company secretary बनने के लिए आपकी क्या steps है। मैं आपको बता देता हूं कि company secretary बनने के लिए आपको total 3 course complete करने होते हैं। एस्ट course होता है CS foundation program,जिस कोर्स के अंदर आपको enterpreneurship ,management, business environment,accounting and economics से related knowledge दी जाती है। जो course 8 महीने का होता है। जिसको आप 12वीं के बाद कर सकते हो and इस course को करने के लिए ₹3630 की fees लगती है।

जैसी आपका CS foundation program का course complete हो जाएगा तो आप CS executive program का course करने के लिए eligible हो जाओगे। CS executive program का course 9month का होता है। और इस course को करने के लिए आपको 7000 तक का खर्च आएगा।

CS executive program course के अंदर total चार paper होंगे, 1st होगा Business Laws and Environment का। 2nd होगा Business management, ethics and enterpreneurship का 3rd paper होगा Business Economics का and 4th paper होगा Accounting and Auditing का। जैसे आपने CS executive program का course complete कर लिया तो आपको एक last and 3rd level का course complete करना है। वह है company secretary professional program course

यह course 10 month का होता है। इस course को करने के लिए ₹12000 तक की fees लगती है। और इस course के अंदर आपको banking law and practices,  insurance in laws and practices, properties right laws, labour laws, Forensic audit, valuation and business modeling,  direct tax and law की  knowledge दी जाती है। ताकि आपको company secretary की सारी knowledge मिले और आप अपना कार्य काफी अच्छी तरीके से कर पाओ।

12वीं के बाद जैसी आप इन तीनों course को complete कर लेते हो। तो आप company secretary  का interview देने के लिए eligible हो जाओगे। आपने graduation complete कर लिया है और आपको future में company secretary बनना है। तो आपको directly CS executive program का course करना है। आपको CS foundation program course करने की कोई जरूरत नहीं है।

जिससे कि आपका graduation complete हुआ है। तो आपको directly CS executive program का course करना है। जिस course की duration 9month की रहेंगी। और इसके लिए fees भी same ₹7000 की आएगी। और इस course के अंदर आपको same knowledge दी जाएगी जो 12वीं के students को दी जाती है। यह course complete कर लेने के बाद आपको CS professional program का course करना है। जो same 10 month का होगा। और इसको same fees ₹12000 की देनी पड़ेगी। CS executive program का course successfully pass करने के बाद ही आप CS professional program के course के लिए apply कर सकते हो। इस तरीके से graduate student company secretary का course complete करके company secretary के job के लिए apply कर सकता है।

5. Jobs & Salary After Company Secretary

अभी हम जान लेते हैं कि Company secretary बनने के बाद आप कौन से job के लिए apply कर सकते हो। और कौन सी company में आपको job करने के लिए मिल जाएगा। मैं आपको बता देता हूं कि company secretary का course complete कर लेने के बाद आपको company secretary के post पर job मिलेगी साथ ही आप business counsultant, operation manager, finance counsultant, investment banker, accounting manager, stock banker जैसे post पर job हासिल कर सकते हो। और यह सारे jobs आपको TATA steel, TVS, Aditya Birla group, DELL technology, Indian railway finance, ACB group, IBM,  Facebook, Google ,INTEL, APPLE जैसे हजोरो companies आपको job offer करेंगी।

6.SALARY

अभी हम जान लेते हैं की एक company secretary बनने के बाद आपको कितने rupees की salary मिलेगी ओर आप किन देशों में जाकर अपना career set कर सकते हो। में आपको बता देता हूं कि company secretary बनने के बाद आपको per month as a fresher ₹25 से ₹30 हजार रूपीस की salary मिलेगी। जैसी आपके पास 2 year experience जाएगा तो आपको ₹50000 की salary दी जाएगी। और जैसे आपके पास 3 - 5 के experience जाएगा तो per month ₹150000 से ₹200000 की salary company secretary के post पर मिल जाएगी।

यह salary इससे ज्यादा भी हो सकती है. Depend करता है कि आप कौन से organization के लिए कौन से company के लिए काम कर रहे हो। अगर आपके अंदर अच्छी communication skill हे तो आप अपना career Australia, Singapore,USA, Dubai में जाकर अपना set कर सकते हो। जहां पर आपको per month ₹300000 से ₹500000 की salary भी बड़ी आसानी से मिल जाएगी। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.